Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

नगर पालिका राघौगढ़ के आम चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए श्री विजय कुमार साहू एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए श्री रामस्‍वरूप मीना विजयी घोषित

  नगर पालिका राघौगढ़ के आम चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए श्री विजय कुमार साहू एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए श्री रामस्‍वरूप मीना विजयी घोषित गुना ...

 



नगर पालिका राघौगढ़ के आम चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए श्री विजय कुमार साहू एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए श्री रामस्‍वरूप मीना विजयी घोषित

गुना /नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर हेतु एक अध्‍यक्ष, एक उपाध्‍यक्ष तथा अपील समिति हेतु 02 सदस्‍यों का निर्वाचन आज नगर पालिका सभागृह राघौगढ़-विजयपुर में पार्षदों के द्वारा अपने मत का प्रयोग कर नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव  सम्पन्न हुआ। 

नगर पालिका सभाकक्ष राघौगढ में आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन और उनकी जांच पश्‍चात पार्षदों के द्वारा मतदान किया गया। इस दौरान अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष पद के लिए श्री विजय कुमार साहू (कांग्रेस) को 16 तथा श्री गोपाल पटवा (बीजेपी) को 8 मत मिले। विजय कुमार साहू 8 मतों से विजयी घोषित किए गए। इसी क्रम में नगरपालिका राघौगढ़ के आम निर्वाचन में नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए श्री रामस्वरूप मीना (कांग्रेस) को 16 एवं श्रीमती श्‍वेता मनीष अग्रवाल (बीजेपी) को 8 मत प्राप्त हुये। निर्वाचन पश्चात 8 मतों से श्री रामस्वरूप मीना विजयी घोषित किये गए।

उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा उक्‍त निर्वाचन के लिए नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर हेतु सुश्री आर०अंजली अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अनुभाग राघौगढ़ को पीठासीन अधिकारी एवं सहयोग हेतु संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्‍न कराये जाने हेतु नियुक्‍त किया गया था। इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार श्री संतोष धाकड़ एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी राघौगढ़ श्री हरीश श्रीवास्‍तव सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles