Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विकास यात्रा में अनुपस्थित रहने पर श्री मिलिंद देशपाण्डे प्रबंधक हथकरघा के विरूद्ध नोटिस जारी

  विकास यात्रा में अनुपस्थित रहने पर श्री मिलिंद देशपाण्डे प्रबंधक हथकरघा के विरूद्ध नोटिस जारी गुना /अपर कलेक्‍टर (विकास) एवं मुख्‍य कार्यप...

 विकास यात्रा में अनुपस्थित रहने पर श्री मिलिंद देशपाण्डे प्रबंधक हथकरघा के विरूद्ध नोटिस जारी

गुना /अपर कलेक्‍टर (विकास) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक द्वारा विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने पर श्री मिलिंद देशपाण्डे प्रबंधक हथकरघा के विरूद्ध नोटिस जारी तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्‍तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

कलेक्‍टर के निर्देशानुसार विकास यात्राओं के जिले में सुव्यवस्थित संचालन अंतर्गत नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी से समन्वय कर विभिन्न विकास कार्यो के शिलान्यास/लोकार्पण/हितलाभ वितरण नियमानुसार कराकर जानकारी उपलब्ध कराने एवं सहयोग हेतु श्री मिलिंद देशपाण्‍डे प्रबंधक हथकरघा की डयूटी जिला स्तर से लगाई गई थी। दिनांक 09.02.23 की आयोजित गूगल मीट में अनुविभगीय अधिकारी राघौगढ द्वारा अवगत कराया गया कि श्री देशपाण्‍डे निर्धारित समय पर विकास यात्रा में उपस्थित नही हुए। सिर्फ एक स्‍थान विधौरिया ग्राम में ही उपस्थित हुए। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि श्री देशपाण्‍डे अन्य स्थान/ ग्रामों/ विकास यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित नही हुए। 

इस संबंध में प्रबंधक हथकरघा श्री देशपाण्‍डे को अपना उत्तर 3 दिवस में अपर कलेक्‍टर (विकास) एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक के समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। निर्धारित समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत न करने पर म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles