Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आरटीओ चेक पोस्टों पर ट्रक चालकों से वसूली

  शिवपुरी जिले की राजस्थान से लगी सीमा पर मौजूद खरई कोटानाका आरटीओ बैरियर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की आवाजाही होती है इस हाईव...

 शिवपुरी जिले की राजस्थान से लगी सीमा पर मौजूद खरई कोटानाका आरटीओ बैरियर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की आवाजाही होती है इस हाईवे को कोटा कानपुर के नाम से जाना जाता है और इसी हाईवे से राजस्थान गुजरात से लेकर लखनऊ झारखंड सहित अन्य राज्यों में वाहनों के जरिए 





जरूरत का सामान पहुंचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

 राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच में मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला हे जो दो राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है 

और इसी के चलते मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा इन सीमाओं पर अपने आरटीओ चेकपोस्ट बनाए हैं जहां माल ढोने वाले ट्रकों की नियमनुसार जांच की जाती है इसमे ओवरलोड अंडरलोड से लेकर बीमा फिटनेस  परमिट आदि को देखा जाता है 

 गेट पास जिस पर मोहर लगाने के एवज में अवैध एंट्री फीस ली जाती है लेकिन इस आरटीओ चेकपोस्ट पर माजरा ही कुछ अलग नजर आता है 

चेकपोस्ट पर मौजूद आरटीओ के प्रायवेट कटरों द्वारा ट्रकों को निकालने के एवज मे यहां अलग से रूपये लेने का चलन है 

यहां से निकलने वाले प्रत्येक वाहन को इंट्री के तौर पर रूपये देना आनिवार्य हे चाहे आपके कागजात ठीक हो फिर भी बिना दिये आपका ट्रक यहां से गुजर नहीं सकता इस चेकपोस्ट पर एक खिडकी है और इस खिडकी से 

 एक कागज पर शील लगाई जाती है जिसमे केवल लिखा होता है ओके 

उस कागज को ट्रक चालक गेट पर दिखाता है और तब वाहन आगे की ओर बढता हे

ट्रक चालकों के अनुसार 

मध्यप्रदेश के वाहनों से शुल्क कम लिया जाता है और अगर दूसरे राज्य का वाहन है तो इंट्री शुल्क दो हजार से तीन चार हजार रुपए तक लिया जाता है

खास बात यह है कि यहां आरटीओ विभाग का केवल एक आरक्षक ही रहता है जो दस से पंद्रह प्रायवेट कटरों से अपने र्निदेशन मे बसूली करवाता है 

इस कोटा नाका खरई आरटीओ चेकपोस्ट पर ट्रक चालको से प्रतिदिन लाखों रुपए की अवैध बसूली को अंजाम दिया जा रहा है 

लेकिन कोई  भी इन वाहन चालकों की परेशानियों को दूर करने आगे नहीं आया।

वहीं जब इस मामले पर शिवपुरी आरटीओ से उनके आफिस पहुंचकर 

केमरे पर उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो जिला आरटीओ ने साफ कहा कि कोटानाका आरटीओ चेकपोस्ट उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता 

आरटीओ चेकपोस्टों पर ग्वालियर से विभाग का कोई व्यक्ति प्रभार रखा है

क्या मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री श्री डाँ मोहन यादव इस खरई कोटानाका आरटीओ चैक पोस्ट पर संज्ञान लेंगे 

या फिर बसूली का सिलसिला जारी रहेगा

शिवपुरी से पत्रकार  शाकिर अली  ( मामू )  mp time shivpuri news

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles