Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चोपन विस्तारित क्षेत्र में हाईटेंशन तार टूटकर बालक के उपर गिरा, हालत गंभीर

  चोपन विस्तारित क्षेत्र में हाईटेंशन तार टूटकर बालक के उपर गिरा, हालत गंभीर रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा चोपन। बुधवार को विस्तारित क्षेत्...

 चोपन विस्तारित क्षेत्र में हाईटेंशन तार टूटकर बालक के उपर गिरा, हालत गंभीर




रिपोर्टिंग कामेश्वर विश्वकर्मा

चोपन। बुधवार को विस्तारित क्षेत्र में पानी टंकी के पास हाईटेंशन तार टूटकर एक मासूम किशोर के उपर गिर गया जिसके वजह से इग्यारह हजार करंट की चपेट में आने से मासूम किशोर झुलस गया जिसके बाद परिजनों ने तत्काल उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल रमाकांत पहुंचे जहां से हालात सीरियल देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वारिका यादव का इकलौता पुत्र विपिन यादव उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी वार्ड नंबर दो विस्तारित क्षेत्र अपने बुआ के घर से वापस सड़क के दक्षिण दिशा में स्थित अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा की इग्यारह हजार सप्लाई की तार टूटकर उसके उपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। गौरतलब है कि हाईटेंशन तार चोपन गांव में काफी जर्जर स्थिति में है जो प्रायः टूटकर गिरता रहता है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में बिजली विभाग यदि समय रहते ध्यान नहीं देता है तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles