Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

तानसेन समारोह में दिनारा के तबला वादक शेलेन्द्र ने दी अपनी प्रस्तुति

  तानसेन समारोह में दिनारा के तबला वादक शेलेन्द्र ने दी अपनी प्रस्तुति ताल दरबार में 1282 बादको ने लिया था भाग अनुराग द्विवेदी /दिनारा /संस्...

 तानसेन समारोह में दिनारा के तबला वादक शेलेन्द्र ने दी अपनी प्रस्तुति





ताल दरबार में 1282 बादको ने लिया था भाग

अनुराग द्विवेदी /दिनारा /संस्कृति और विरासत की दिव्य नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में 'तानसेन समारोह' का दिव्य आयोजन चल रहा है जिसमे देशभर की संगीत के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी विभूतियां भाग ले रही हैं   और अपने प्रस्तुति देकर लोगों का मन हो रही हैं 

कल के दिव्य समारोह  “ताल दरबार”कार्यक्रम में के अंतर्गत एक साथ 1,282 तबला वादकों ने भाग लिया उनमें से एक शेलेंद्र दुवे 701ने हमारे दिनारा क्षेत्र का नाम रोशन किया ! इन तबला बादको प्रस्तुति ने मन मोहने के साथ ही एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया है।  

दिनांक 25 दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित ताल दरबार में  मनोज पाटीदार के नेतृत्व में ताल एकेडमी ऑफ तबला, भोपाल  के छात्रों ने सामूहिक तबला वादन में सहभागिता दर्ज की जिसमें दिनारा क्षेत्र के 

डमरौन गांब के शेलेंद्र दुबे पुत्र रामकुमार दुवे  ने  भी सहभागिता दर्ज की!

 यह आयोजन मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें एक साथ 1282 तबला वादको ने अपनी प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान दर्ज किया ।

साथ ही तबला कार्यक्रम के सयोजक  पाटीदार ने तानसेन समारोह में भी अपने तबला वादन की सफल प्रस्तुति दी

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles