Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीईओ द्वारा तालाबो का निरीक्षण

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीईओ द्वारा तालाबो का निरीक्षण श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गं...


जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीईओ द्वारा तालाबो का निरीक्षण







श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सीईओ श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम गोरस एवं डोब स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मनरेगा से जुडे अधिकारी तथा पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।   

सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम गोरस में अमृत सरोवर योजना के तहत पूर्व में निर्मित तालाब के गहरीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार ग्राम डोब में तालाब गहरीकरण कार्य का जायजा लिया गया। 

सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय डोब का निरीक्षण किया गया तथा पीएम जनमन योजना के तहत पंचायत मुख्यालय पर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड के कार्य का अवलोकन किया गया, साथ ही पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि 30 जून तक शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये।


गुरनावदा बावड़ी पर नवांकुर संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

श्योपुर/जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद अंतर्गत नवांकुर संस्था शंकरपुर द्वारा ग्राम गुरनावदा में प्राचीन बावड़ी पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

नवांकुर संस्था के अध्यक्ष श्री राजा खान ने बताया कि 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में ग्राम गुरनावदा में नवांकुर संस्था द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा युवाओ द्वारा गुरनावदा की बावडी की साफ-सफाई की गई। इस दौरान ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि बावडी सहित ग्राम के अन्य जल स्त्रोतो पर स्वच्छता रखें, इनमें कूडा करकट नही डाले। स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुरनावदा के सचिव श्री मोहन जाटव, गुरनावदा के रोजगार सहायक, श्री विष्णु प्रजापति, श्री सुखविंदर सिंह, श्री सोनी सिंह, श्री रामराज आदिवासी, श्री सागर आदिवासी, श्री पवन आदिवासी, श्री भोला सिंह जाट, श्री पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे।


जल गंगा अभियान के तहत कलश यात्रा आयोजित

पंडित घाट से जति घाट तक निकली कलश यात्रा

श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में शहर की जीवन रेखा सीप नदी के पंडित घाट से जति घाट तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, वार्ड 23 की पार्षद श्रीमती कलावती गौतम, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजना मारवाडी सहित बडी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया गया। 

नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने पंडित घाट पर कलशो का पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया, नदियो के गौरवगान के साथ जति घाट पहुंची कलश यात्रा का स्वागत मधुवन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कुंजबिहारी सर्राफ एवं अन्य के द्वारा किया गया। इसके पश्चात् जति घाट के शिवालय में कलश जल से अभिषेक किया गया। आयोजन के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, पार्षद श्री जुगल मेहरा, पूर्व पार्षद श्री दीपचंद रेगर, डॉ ओमप्रकाश टकसाली, श्री आरडी यादव, श्री आदित्य चौहान, श्री पवन गर्ग, श्री नाथूलाल सोनी, पंडित नरेन्द्र शर्मा, श्री गोरव बंसल, श्री सत्यभानू जाटव, श्री शिवराज सिंह, श्रीमती अर्चना तिवारी आदि उपस्थित रहें


विद्यार्थियों ने चित्रो के माध्यम से दिया जल संरक्षण का संदेश

निबंध एवं चित्रकलां प्रतियोगिता संपन्न 

श्योपुर /जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरचनाओ के संरक्षण एवं रख-रखाव तथा जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम विषय पर निबंध एवं जल है तो कल है विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में किया गया। जिसमें विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए चित्रो के माध्यम से जल संरक्षण एवं जल संरचनाओ के रख-रखाव के संबंध में संदेश दिया गया। 

नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता अंतर्गत कॉलेज वर्ग में जतिन शिवहरे ने प्रथम, शिवानी वाल्मिक ने द्वितीय तथा अंजली नामा एवं रीना प्रजापति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी वर्ग में सीएम राईज विद्यालय की छात्रा वैशाली पारिक प्रथम, सेंट पायस की छात्रा श्रेया मित्तल द्वितीय एवं सेंट पायस के ही छात्र रितिक गोयल तृतीय स्थान पर रहें। मिडिल स्कूल वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा आरोही पोरवाल एवं वेदिका मोडिया ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तथा सेंट पायस स्कूल की छात्रा खुशबू गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रायमरी स्कूल वर्ग में पीहू सेमरिया सेंट पायस स्कूल ने प्रथम, अंनत जैन सेंट पायस स्कूल ने द्वितीय एवं प्रेरणा शर्मा सेंट पायस स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में अमित सिंह प्रथम, वैष्णवी झा द्वितीय एवं रेहान खान तृतीय स्थान पर रहें। हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्डरी वर्ग में अर्सिया अफगानी फ्यूचर स्टार स्कूल ने प्रथम, लक्षिता शर्मा सेंट पायस स्कूल ने द्वितीय एवं तमन्ना सिंह नेहरू स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिडिल वर्ग में सेंट पायस के कनक आर्य प्रथम स्थान पर रही, अवनी मीणा सेंट पायस स्कूल एवं आरोही पोरवाल केन्द्रीय विद्यालय संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही, कनिष्का गोरछिया मॉडर्न कॉन्वेट स्कूल एवं आराध्या होरा शर्मा सेंट पायस स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। प्रायमरी वर्ग में वैष्णवी सेमरिया सेंट पायस स्कूल प्रथम, प्रत्युष त्रिवेदी केन्द्रीय विद्यालय द्वितीय एवं वंश प्रताप गोरछिया सेंट पायस स्कूल तृतीय स्थान पर रहें। 

शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश पाराशर, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती ममता मित्तल, श्रीमती अर्चना तिवारी, श्रीमती सुधा तोमर शामिल रहें। प्रतियोगिता के दौरान प्रोफेसर डॉ सीमा चौकसे द्वारा जल संरक्षण एवं जल संरचनाओ के संवर्धन के संबंध में प्रेरक उद्बोधन दिया गया। प्रतियोगिता आयोजन के अंत में नोडल अधिकारी श्री आदित्य चौहान द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण के लिए शपथ भी ली गई। 


मूंग खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि आज

श्योपुर/कृषि विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल मूंग को समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 10 जून तक है, ऐसे किसान जिन्होने अभी तक पंजीयन नही कराया है, वे आज 10 जून तक समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन के लिए अपना पंजीयन निर्धारित 11 केन्द्रों पर करा सकते है।  

उप संचालक कृषि  पी गुजरे ने बताया कि विपणन सहकारी संस्था श्योपुर, सेवा सहकारी संस्था कनापुर, सेवा सहकारी संस्था सोईकलां, वृहत्ताकार सहकारी संस्था उतनवाड, सेवा सहकारी संस्था मानपुर, वृहत्ताकार सहकारी संस्था बडौदा, वृहत्ताकार सहकारी संस्था फिलोजपुरा, विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल, विपणन सेवा सहकारी संस्था वीरपुर, सेवा सहकारी संस्था तुलसैफ तथा विपणन सेवा सहकारी संस्था विजयपुर को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। इन संस्थाओं पर विपणन वर्ष 2024-25 ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। 

पीएचई बुलेटिन 

28 हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किये गये

रूपनगर में नलकूप खनन कराया, 3 स्थानो पर लगाये सिंगल फेस मोटरपम्प 

श्योपुर, कराहल, विजयपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

श्योपुर/कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में दिये गये निर्देशो के तहत आज पीएचई द्वारा जिले में 28 स्थानो पर हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किया गया है, वही पेयजल आपूर्ति के लिए श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ज्वालापुर के ग्राम रूपनगर में नवीन नलकूप खनन कराया गया है। इसके अलावा श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम जैदा में पंचायत भवन के पास तथा सिरसौद की बंजारा बस्ती में एवं विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम सुठारा के हंसराज का डेरा में सिंगल फेस मोटरपम्प स्थापित किये गये है। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए तीनो विकासखण्ड में हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। श्योपुर विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री ओपी नागर को मो0न0 6265429914, कराहल विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री श्री मनीष भास्कर मो0न0 7987099228 तथा विजयपुर के लिए सहायक यंत्री श्री आरपीएस सेंगर मो0न0 9977643280 पर अवगत कराया जा सकता है।  

कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल द्वारा जारी पीएचई बुलेटिन के अनुसार श्योपुर विकासखण्ड में 07, कराहल विकासखण्ड में 03 तथा विजयपुर विकासखण्ड में 18 हैंडपम्पो की मरम्मत कर सुधार किया गया है। श्योपुर विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम बर्धाबुजुर्ग के नहर का सहराना में, पुलिया वाला, सरदारो के टपरे में, ग्राम रूपनगर में सरदारो के टपरे में, नदापुर में पेट्रोलपम्प के सामने, दांतरदाखुर्द की मुसलमान बस्ती में, सोईकलां के बस स्टैण्ड पर हैंडपम्प को सुधारा गया है। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड के ग्राम खिरखिरी में काली माता मंदिर के पास, सेडपुर में रोड किनारे, बदरेठा में काडू आदिवासी के घर के पास वाले हैंडपम्पो की मरम्मत की गई है।

 विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम सिथैयापुरा में हनुमान मंदिर के पास, सुखपुरा में माता मंदिर के पास, मकनापुरा की आदिवासी बस्ती में, हरि सिंह का पुरा में बंटी के घर के पास, मढा की यादव बस्ती में, गढी की ठाकुर बस्ती में, नाथु का डेरा में मानक के घर के पास एवं स्कूल के पास, पीरी डगर में विष्णु केवट के घर के पास, गुलाब के घर के पास, अर्रोदरी में लाखन के बाडे के पास, बाबू रावत के घर के पास, पंचायत भवन के पास, भोला उप सरपंच के घर के पास, पप्पू रावत के घर के पास, मुरारी रावत के घर के पास एवं प्रकाश रावत के घर के पास लगे हैंडपम्प की मरम्मत कर चालू किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपम्पो की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते है और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी अगले 4 दिवस में प्रदान कर सकते है। पेयजल स्त्रोतो की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जानकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री शुभम अग्रवाल के मोबाइल नंबर 6387520477 सहित उक्त जारी हेल्पलाइन नंबरो पर दी जा सकती है।   


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles