Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया श्रमदान

कलेक्टर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया श्रमदान जनभागीदारी से आवदा तालाब गहरीकरण कार्य की शुरूआत श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 ज...


कलेक्टर सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया श्रमदान

जनभागीदारी से आवदा तालाब गहरीकरण कार्य की शुरूआत








श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनभागीदारी के माध्यम से जिले के सबसे बडे तालाब आवदा तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं जमा सिल्ट हटाने के कार्य की शुरूआत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र ंिसह गुर्जर द्वारा तालाब में श्रमदान कर की गई। इस अवसर पर मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री विक्रम जाट, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम सहित पंचायत के पदाधिकारी, मैदानी अमले के कर्मचारी, नवांकुर संस्था के सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि जिले में तालाबो, चैकडैमो, स्टॉपडैम एवं अन्य जल संरचनाओ के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आवदा तालाब में भी जन सहयोग से तालाब में आवश्यकतानुसार गहरीकरण, सिल्ट हटाने एवं कैचमेंट एरिया में जल प्रवाह के अवरोधो को दूर करने के कार्यो की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में थाने में पीछे वाले क्षेत्र में स्थित आवदा तालाब के कैचमेंट एरिया में श्रमदान कर कार्य प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत कैचमेंट एरिया के ऐसे स्थान जहां तालाब की पाल के मरम्मत की आवश्यकता होगी, उसे भी दुरूस्त कराने का कार्य किया जायेगा। 

आवदा बांध का निरीक्षण

आवदा तालाब में श्रमदान करने पहुंचे कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा इस दौरान आवदा बांध का निरीक्षण भी किया गया, साथ ही आवदा से निकली नहर के गेट का अवलोकन किया गया।


जल गंगा संर्वधन अभियान 

कराहल तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण

श्योपुर/कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा गत 5 जून से 16 जून तक आयोजित ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल स्थित बडे तालाब में जारी जीर्णोद्धार एवं गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, पीओ मनरेगा श्री विक्रम जाट, उपयंत्री श्री बृज तोमर आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा करियादेह रोड स्थित कराहल के बडे तालाब के गहरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि तालाब गहरीकरण से निकलने वाली मिट्टी से पाल को ओर ऊचा किया जायें तथा जहां पत्थर से पिंचिंग की आवश्यकता हो, वहां पिचिंग की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि तालाब में संग्रहित होने वाले पानी के प्राकृतिक मार्ग में भी साफ-सफाई की जायें। 

उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 247 जल संरचनाओ का चयन जीर्णोद्धार एवं पुर्नजीवीकरण के लिए किया गया है। इसी क्रम में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य जारी है। इन कार्यो में जन सहयोग भी प्राप्त किया जा रहा है। 

जल गंगा सर्वधन अभियान के तहत जुटे श्रमदानी

सीप नदी के पंडित घाट पर की साफ-सफाई  

श्योपुर/राज्य शासन के निर्देशानुसार गत 5 जून से 16 जून तक चलाये जा रहे ’’जल गंगा संवर्धन’’ अभियान के तहत जिलेभर में जल संरचनाओ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में शहर की जीवन रेखा सीप नदी के पंडित घाट पर जुटे श्रमदानियो द्वारा घाट और नदी किनारो की साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश पाराशर, श्रीमती अंजना मारवाडी, श्री जय सिंह जादौन, पार्षद श्री जुगल मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि श्री टोनू गौतम, श्री ओपी सिकरवार, उपयंत्री श्री पवन गर्ग, श्री सत्यनाभानू जाटव एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। 

सुबह 7 बजे से आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के तहत धार्मिक, सामाजिक महत्व के तथा जन उपयोगी पंडित घाट पर कूडा, करकट एवं कटिली झांडियो की सफाई की गई। इसके साथ ही सीप नदी के किनारे पर जमी गंदगी को भी हटाया गया। नगरपालिका में अभियान के नोडल अधिकारी श्री आदित्य चौहान ने बताया कि इसी क्रम में 09 जून को पंडित घाट से जती घाट तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा।  

निबंध एवं चित्रकलां प्रतियोगिता 09 जून को

श्योपुर/जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरचनाओ के संरक्षण एवं रख-रखाव तथा जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम विषय पर निबंध एवं जल है तो कल है विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 09 जून को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में किया जायेगा। सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि जल संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता प्रायमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल - हायर सैकेण्डरी वर्ग तथा कॉलेज वर्ग में आयोजित होगी। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी प्रायमरी, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी मिडिल एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्डरी वर्ग में शामिल होगे।

 निबंध प्रतियोगिता का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक तथा चित्रकला प्रतियोगिता का समय दोपहर 1 बज से 2 बजे तक रहेगा। प्रत्येक वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार दिये जायेगे। इच्छुक विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा मो0न0 9826395063 एवं श्री आदित्य चौहान मो0न0 9425196875 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।

 प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी  आदित्य चौहान ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने इच्छुक विद्यार्थी प्रातः 11.30 बजे तक महाविद्यालय पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते है। 


अवैध अतिक्रमण हटाने से रोकने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को 04 माह सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा

श्योपुर/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्योपुर द्वारा आरोपी कमलेश गोयल पुत्र पूरनचंद गोयल उम्र 55 वर्ष निवासी चौपड गणेशजी मंदिर के पीछे मैन बाजार श्योपुर को दोषी पाते हुये 04 माह के सश्रम कारावास व 1500 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया। 

सहा. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि फरियादी प्रभारी अधिकारी नगरपालिका श्योपुर आर.आई. अशोक धूलिया ने थाने में टाईपशुदा आवेदन पत्र पेश किया कि निकाय द्वारा 23 फरवरी 2021 को अतिक्रमण दल गठन कर अपरान्ह 04 बजे कमलेश गोयल निवासी चौपड गणेश जी के पास का अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु मौके पर पहुंचा था। अतिक्रमण दल के नगरपालिका कर्मचारियों के साथ कमलेश कुमार गोयल द्वारा गाली-गलौच कर अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई तथा अतिक्रमण हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, इस प्रकार आवेदन पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि अभियुक्त कमलेश कुमार गोयल के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना एवं अधिकारी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करने के कारण एफ.आई.आर. दर्ज की जाकर सख्त कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 99/2021 धारा 353,186 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना उपरान्त अभियोग पत्र माननीय सी.जे.एम. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ विचारण के दौरान न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्योपुर द्वारा आरोपी कमलेश गोयल पुत्र पूरनचंद गोयल उम्र 55 वर्ष निवासी चौपड गणेशजी मंदिर के पीछे मेन बाजार श्योपुर को दोषी पाते हुये 04 माह के सश्रम कारावास व 1500 रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया। राज्य की ओर से पैरवी श्रीमती रिचा शर्मा ए.डी.पी.ओ. द्वारा की गयी। 


   जेल निरीक्षण- बंदियों से ली उनके खान-पान व स्वास्थ्य की जानकारी

वृ़क्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित

श्योपुर/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर  राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में जिला जेल, श्योपुर में निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर व ‘‘पंज ज’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

          उक्त शिविर में जेल में निरूद्ध बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता, माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एसएमडब्ल्यूपी (सीआरएल) नंबर 04ध्2021 में पारित आदेश दिनांक 29.11.2022 एवं 31.01.2023 के अंतर्गत जमानत संबंधी नियम, बंदियो की पेशी, प्लीबार्गेनिंग, पैरोल का अधिकार के बारे में बताते हुये उन्हें अवगत कराया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से बंदियों के जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किये जाते है एवं आवश्यकतानुसार उच्च न्यायालय में भी प्रेषित किये जाते है। समस्त बंदियों के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त किया जाता है व निर्णय की प्रति निःशुल्क दी जाती है और निर्णय से संतुष्ट न होने पर अपील हेतु भी निःशुल्क वकील उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त बंदियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी, व अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा गया। साथ ही बंदियों को दिन-प्रतिदिन मिलने वाले भोजन ठीक तरह से उपलब्ध हो रहा है या नहीं? के बारे में भी पूछा गया। इसी के साथ ही जिला जेल, श्योपुर में बंदियों के बेरिक, पाकशाला, वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया। 

        साथ ही ‘‘प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान के तहत जिला जेल, श्योपुर  में पंच ज अभियान के अंतर्गत जामुन, नीम, आंवला, अमरूद इत्यादि के फलदार व औषधिय 15 पौधों का पौधारोपण कर वहां उपस्थित बंदियों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया व उनके संरक्षण व देखरेख किये जाने हेतु संकल्प दिलवाया जाकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। 

         उक्त कार्यक्रम में  अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती बबीता होरा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी,  व्ही.एस. मौर्य, जेल अधीक्षक, जिला जेल, अन्य जेल स्टॉफ व बंदीगण उपस्थित रहें। 


पीएचई बुलेटिन 

22 हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किये गये

ओछापुरा में नलकूप खनन कराया, 4 ग्रामों में लगाये सिंगल फेस मोटरपम्प 

श्योपुर, कराहल, विजयपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

श्योपुर/कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में दिये गये निर्देशो के तहत आज पीएचई द्वारा जिले में 22 स्थानो पर हैंडपम्पो की मरम्मत कर चालू किया गया है, वही पेयजल आपूर्ति के लिए विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम ओछापुरा में नवीन नलकूप खनन कराये गये है। इसके अलावा श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम कनापुर में टंकी के पास प्रथम, टंकी के पास द्वितीय एवं माली बस्ती में तथा कराहल विकासखण्ड के ग्राम बगवाज में स्टेडियम के पास सिंगल फेस मोटरपम्प स्थापित किये गये है। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल से संबंधित समस्याओं के लिए तीनो विकासखण्ड में हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। श्योपुर विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री  ओपी नागर को मो0न0 6265429914, कराहल विकासखण्ड के लिए सहायक यंत्री  मनीष भास्कर मो0न0 7987099228 तथा विजयपुर के लिए सहायक यंत्री  आरपीएस सेंगर मो0न0 9977643280 पर अवगत कराया जा सकता है।  

कार्यपालन यंत्री  शुभम अग्रवाल द्वारा जारी पीएचई बुलेटिन के अनुसार श्योपुर विकासखण्ड में 07, कराहल विकासखण्ड में 03 तथा विजयपुर विकासखण्ड में 12 हैंडपम्पो की मरम्मत कर सुधार किया गया है। श्योपुर विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम जानुपरा में हरिजन बस्ती में, कुण्डहवेली में माता जी वाला, हिरनीखेडा में शमशान वाला एवं भैरूजी वाला, इन्द्रपुरा में हरिजन बस्ती में एवं खलियान वाला, सिरसौद में हनुमान जी वाले हैंडपम्प को सुधारा गया है। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड के ग्राम नोनपुरा में घाटी के पीछे, निचलीखोरी में स्कूल के पास, धु्ररा में मेन रोड वाले हैंडपम्पो की मरम्मत की गई है।

 विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम हीरापुरा में आदिवासी बस्ती में, सनखोरा में आदिवासी बस्ती छात्रावास के पास, गसवानी में बाजार वाला, खुर्रका में आदिवासी बस्ती में एवं यादव बस्ती में, श्यामपुर में रेंज के पास एवं कैला देवी मंदिर के पास, अर्रोदरी में जगन्नाथ के घर के पास, कुआ वाला, रवीन्द्र यादव के घर के पास, गोपाल जी मंदिर के पास एवं रामजीलाल रावत के बाढे के पास लगे हैंडपम्प की मरम्मत कर चालू किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल स्त्रोतो तथा हैंडपम्पो की मरम्मत के संबंध में प्रतिदिन पेयजल बुलेटिन जारी किया जा रहा है। संबंधित गांव के व्यक्ति सुधार हुआ है या नही इसकी पुष्टि कर सकते है और यदि सुधार एवं मरम्मत नही की गई है, तो उसकी जानकारी अगले 4 दिवस में प्रदान कर सकते है। पेयजल स्त्रोतो की मरम्मत के संबंध में भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जानकारी कार्यपालन यंत्री पीएचई  शुभम अग्रवाल के मोबाइल नंबर 6387520477 सहित उक्त जारी हेल्पलाइन नंबरो पर दी जा सकती है।   


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles