Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं ग्रामीणजन

  कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं ग्रामीणजन  “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में हो रहे हैं बूँद-बूँ...

 कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं ग्रामीणजन 

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में हो रहे हैं बूँद-बूँद सहेजने के प्रयास  


ग्वालियर / जिले में कहीं नदी-नाला तो कहीं तालाब और कहीं पर्कुलेशन टैंक तो कहीं कंटूर ट्रैंच बनाने में ग्रामीणजन जुटे हैं। जिले की डबरा तहसील के ग्राम मिलघन के लिधौरा तालाब का गहरीकरण सरकारी योजनाओं एवं जन सहयोग से हो रहा है। इसी तरह भितरवार विकासखंड की ग्राम पंचायत पुराबनवार के बेरनी नाला के सौंदर्यीकरण कार्य में ग्रामीणजन सहयोग के लिये आगे आए हैं। 

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत वर्षा जल की बूँद-बूँद सहेजने के लिये सरकार व समाज के साझा प्रयासों से जल संरक्षण के यह सब काम हो रहे हैं। लिधौरा तालाब के गहरीकरण का कार्य लगभग 7 लाख रूपए की लागत से होने जा रहा है। जीर्णोद्धार के बाद इस तालाब में लगभग 4 हजार घन मीटर जल संग्रहण हो सकेगा। तालाब के पानी का उपयोग ग्रामीणों की निस्तार संबंधी जरूरतों के साथ-साथ सिंचाई में भी होगा। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles