Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों में उर्वरक का सुचारु रूप से किया जा रहा है वितरण

  कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों में उर्वरक का सुचारु रूप से किया जा रहा है वितरण गुना /उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृ...

 कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों में उर्वरक का सुचारु रूप से किया जा रहा है वितरण


गुना /उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास द्वारा बताया गया कि कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में वर्तमान में जिले की पैक्‍स समिति मुरादपुर, ढोलबाज, मावन, पगारा, म्‍याना, मगराना, टकनेरा चकदेपुर, बमोरी, रामपुर कॉलोनी, चीमरामपुर, फतेहगढ, कपासी, आरोन, सालय, खामखेडा, देवरीकलॉ, मूडराखुर्द, गावरी, आवन, रामनगर एवं बडा आमल्‍या में डी.ए.पी. उर्वरक वितरण हेतु उपलब्‍ध हैं। 

जिले के सभी डबल लॉक केन्‍द्रो से उर्वरक का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा हैं। डबल लॉक केन्‍द्र गुना 1358 मे.टन यूरिया एवं 229 मे.टन डी.ए.पी., डबल लॉक केन्‍द्र बमौरी 95 मे.टन यूरिया एवं 07 मे.टन डी.ए.पी., डबल लॉक केन्‍द्र राघौगढ़ 453 मे.टन यूरिया एवं 234 मे.टन डी.ए.पी., डबल लॉक केन्‍द्र मधुसूदनगढ़ 445 मे.टन यूरिया एवं 166 मे.टन डी.ए.पी., डबल लॉक केन्‍द्र आरोन 21 मे.टन यूरिया एवं 75 मे.टन डी.ए.पी., डबल लॉक केन्‍द्र कुंभराज 81 मे.टन यूरिया एवं 171 मे.टन डी.ए.पी. एवं डबल लॉक केन्‍द्र बीनागंज में 624 मे.टन यूरिया एवं 406 मे.टन डी.ए.पी. इस प्रकार कुल 3077 मे.टन यूरिया एवं 1288 मे.टन डी.ए.पी. उर्वरक वितरण हेतु उपलब्‍ध हैं तथा निजी विक्रेताओ के पास 6417 मे.टन यूरिया एवं 402 मे.टन डी.ए.पी. विक्रय हेतु उपलब्‍ध हैं।

किसान मक्‍का की फसल में एन.पी.के. उर्वरक आवश्‍यक रूप से उपयोग करें, जिससे मक्‍का फसल की उपज एवं गुणवत्‍ता अच्‍छी प्राप्‍त हो सकें। मक्‍का की फसल हेतु एन.पी.के. उर्वरक अत्‍यंत लाभदायक होता हैं। साथ ही यूरिया के स्‍थान पर नेनो यूरिया का उपयोग करें। इसी प्रकार डीएपी के स्‍थान पर नेनो डीएपी का उपयोग करें। जिससे उर्वरक उपयोग क्षमता एवं उपज में वृद्धि होती है। किसान शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही उर्वरक का क्रय करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक दर पर उर्वरक विक्रय किया जाता है तो इसकी शिकायत कृषि विभाग में की जा सकती हैं । 

 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles