Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राघौगढ़ क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं को बनाया जा रहा है उपयोगी

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राघौगढ़ क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं को बनाया जा रहा है उपयोगी गुना /म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग...


जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राघौगढ़ क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं को बनाया जा रहा है उपयोगी




गुना /म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में जल गंगा संर्वधन अभियान दिनांक 05 जून 2024 से 16 जून 2024 तक चलाया जा रहा हैं। जिसमें पुरानी जल संरचनाऐं जो अनुपयोगी हैं उनके जीर्णोद्धार एवं मरम्‍मत कार्य कराया जाकर अनुपयोगी संरचनाओं को उपयोगी बनाया जा रहा है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राघौगढ़  शैलेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि आज जनपद पंचायत राघौगढ़ की क्षैत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परेवा, नागनखेड़ी, ककवासा, भुलाएं, बालाभेंट में चेक डेम मरम्‍मत कार्य, ग्राम पंचायत पीपलखेडी़, मोरवास, गाड़ेर,  दीतलवाड़ा,  बड़ा अमल्या, महू, परसोलिया, रामनगर, दुहावड़, देहरी आदि में सार्वजनिक कूप मरम्‍मत एवं साफ सफाई कार्य, ग्राम पंचायत सुन्‍दरखेडी एवं दीतलवाडा, बंजला, भदोडी, बेरवास, बरसत, भुलाएं,  बालाभेन्ट, गादेर में तालाब मरम्‍मत कार्य, ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण संवर्धन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु दीवार लेखन के माध्यम से नारे लेखन का कार्य किया जा रहा है ।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles