Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मरीजों एवं स्‍टाफ को और बेहतर सुविधाओं के लिए है प्रयास जारी

  कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के सुधार के लिए की अभिनव पहल चिकित्सालय के लिए दानदाताओं से दान के रूप में प्राप्त कर लगवाए गए ...

 कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के सुधार के लिए की अभिनव पहल

चिकित्सालय के लिए दानदाताओं से दान के रूप में प्राप्त कर लगवाए गए 30 सिलिंग फैन एवं 03 बडे़ कूलर 






गुना /कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय गुना द्वारा किये गए भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशो के अनुपालन में जिला चिकित्सालय गुना के सर्जरी वार्ड मेडीकल वार्ड, शिशु वार्ड, ट्रामा सेंन्टर, ओपीडी, एन.आर.सी., मदर वार्ड, अस्थि वार्ड, मेटरनिटी वार्ड में नये पखें, कूलर एवं एग्जॉस्ट फेन लगवाये गए। जिला चिकित्सालय गुना में मरीजों की सुविधा हेतु दो वाटर डिस्पेंसर भी लगायी गयी हैं ताकि मरीज व उनके परिजनों को सुविधा हो सके। लेबर रूम, एस.एन.सी.यू., पी.आईसी.यू, डॉक्टर ड्यूटी, रूम, सी.एस. रूम में ए.सी. ठीक करवाये  व नए लगवाये गये है।

कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के सुधार के लिए की अभिनव पहल की गयीं उनके द्वारा 30 सिलिंग फैन एवं 03 बडे कूलर दानदाताओं से दान करवाये गये तथा बाकी रिपेयर करवाये गये।

चिकित्सालय में मरीजों एवं स्‍टाफ को और बेहतर सुविधाओं के लिए है प्रयास जारी

 इसी क्रम में उच्च जोखिम वाली महिलाओं के प्रबंधन हेतु मैटरनिटी में हाई डिपेंडेंसी यूनिट भी प्रारंभ कराई गई है जिससे की ऐसी प्रसुताएं जिन्हें गर्भावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की जटिलता होने पर उन्हें हाई डिपेंडेंसी यूनिट में रखकर उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सूधार किया जा सके। पूर्व में उच्च जोखिम वाली महिलाओं को उच्च संस्था में रेफ़र किया जाता था किन्तु अब HDU के माध्यम से ज्यादातर महिलाओं के हाई रिस्क का प्रबंधन किया जा रहा है। सिविल सर्जन द्वारा प्रतिदिन सभी वार्ड का राउंड लिया जा रहा है  कलेक्‍टर डॉ. सिंह के द्वारा भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के पालन में अन्य कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे मरीजों एवं स्‍टाफ को और भी बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए सतत प्रयास जारी हैं।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles