Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

आंगनबाड़ियों एवं छात्रावासों के लिए बिरला अस्पताल ने सैपे 100 आरओ सिस्टम

 आँगनबाड़ियों एवं छात्रावासों के लिए बिरला अस्पताल ने सौंपे 100 आरओ सिस्टम  “एडॉप्ट एन आँगनबाड़ी” अभियान में सहयोग के लिये बढ़े समाज के कदम  कल...

 आँगनबाड़ियों एवं छात्रावासों के लिए बिरला अस्पताल ने सौंपे 100 आरओ सिस्टम 

“एडॉप्ट एन आँगनबाड़ी” अभियान में सहयोग के लिये बढ़े समाज के कदम 

कलेक्टर श्री सिंह ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदान किए आरओ सिस्टम 

ग्वालियर / आंगनबाड़ियों एवं छात्रावासों को आदर्श बनाने की पहल में सहयोग के लिए समाज ने कदम आगे बढाए हैं। ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल बीआईएमआर (बिरला हॉस्पिटल) ने “एडॉप्ट एन आँगनबाड़ी” एवं छात्रावासों के कायाकल्प अभियान में सराहनीय योगदान दिया है। बीआईएमआर हॉस्पिटल ने जिले की 72 आँगनबाड़ियों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिये सरकार द्वारा संचालित 28 छात्रावासों में शुद्ध पेयजल के लिये आरओ सिस्टम प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर सरकार और समाज की साझा भागीदारी से आंगनबाड़ियों को आदर्श बनाने के लिये “एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी” अभियान चलाया जा रहा है। 

शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के स्व. टी धर्माराव सभागार में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बिरला हॉस्पिटल समूह की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्रावास अधीक्षकों को आरओ सिस्टम सौंपे। इस अवसर पर बीआईएमआर के जनरल मैनेजर श्री गोविंद देवड़ा व उप निदेशक श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राहुल पाठक व सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने “एडॉप्ट एन आँगनबाड़ी” अभियान में सहयोग के लिए आगे आए बिरला अस्पताल समूह की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी बिरला अस्पताल समूह ने खासतौर पर नर्सिंग सेवायें प्रदान कर जिला प्रशासन की भरपूर मदद की थी। उन्होंने आंगनबाड़ियों व छात्रावासों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये आरओ सिस्टम प्रदान करे पर बिरला अस्पताल समूह के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उम्मीद जताई कि इससे प्रेरणा लेकर जिले व शहर के अन्य संस्थान भी आगे आयेंगे। 

बिरला अस्पताल समूह द्वारा जिले में एडॉप्ट एन आँगनबाड़ी अभियान के तहत गोद लिए गए 72 आंगनबाड़ी केन्द्रों और 28 छात्रावासों के लिये बड़े-बड़े आरओ सिस्टम प्रदान किए गए हैं। ये आरओ सिस्टम बगैर बिजली के भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायेंगे। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles