Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

ग्वालियर पुलिस ने होटल के कमरे में फड़ लगा कर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को 03 लाख 10 हजार रूपये की रकम सहित पकड़ा

  ग्वालियर। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा ग्वालियर जिले में फरार एवं आदतन अपराधियों की धरकपड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही...

 ग्वालियर।


*पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* द्वारा ग्वालियर जिले में फरार एवं आदतन अपराधियों की धरकपड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 28.10.2022 को रात्रि में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना इन्दगरंज क्षेत्रान्तर्गत बेद मंत्रा होटल के कमरा नम्बर 311 में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह बर्धमान* से समन्वय स्थापित करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में कार्य करते हुये *सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* एवं *सीएसपी इन्दरगंज श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक अनिल भदौरिया के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये अनुसार बेद मंत्रा होटल के कमरा नम्बर 311 में तस्दीक हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा जब होटल के कमरा नं. 311 में दबिस दी तो वहां पर 11 लोग हार जीत का दाब लगाकर जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा सभी जुआरियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 03 लाख 10 हजार रूपये नगद व एक ताश की गड्डी जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़े गये 11 जुआरियों के विरूद्ध थाना इन्दरगंज में जुआ एक्ट की धारा 13 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

*बरामद मशरूकाः* 03 लाख 10 हजार रूपये नगद व एक ताश की गड्डी।

*सराहनीय भूमिकाः* उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, सत्येन्द्र सिंह, आरक्षक गौरव आर्य, आशीष शर्मा, अरूण पवैया एवं थाना इन्दरगंज टीम- उनि जितेन्द्र झाला, प्र.आर. राजेश चौहान, आरक्षक अशोक धाकड़, आरक्षक चालक बृजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles