ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने भिंड से एक पटवारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने प्लाट के नामांतरण के बदले यह र...
ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने भिंड से एक पटवारी को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने प्लाट के नामांतरण के बदले यह रिश्वत की राशि मांगी थी। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने पटवारी मेवाराम शर्मा जिला भिंड को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया जाता है कि फरियादी अजय जयंत पुत्र शील कुमार निवासी अटेर रोड भिंड चंदनपुरा जिला भिंड ने पटवारी मेवाराम से नाना के प्लांट का नामांतरण कराने के लिए संपर्क किया था। नामांतरण के एवज में पटवारी ने अजय से 50 हजार रूपये की मांग की थी। रिश्वत की यह राशि जब आज अजय ने पटवारी मेवाराम शर्मा को उनके मकान बाईपास रोड भिंड पर दी तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा। एसपी रामेश्वर सिंह ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है। कार्यवाही में उपुअ प्रघुम्न पाराशर, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया, निरीक्षक भरत किरार, निरीक्षक धनंजय पांडे, देवेन्द्र पवैया, विनोद शाक्य, अमर सिंह गिल, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह, बलवीर सिंह, विपुस्था की उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments