जिले में पिछले छः माह से 6238 परिवार नहीं ले रहे खाद्यान्न: ऐसे लोगों के नाम हटाये जायें - कलेक्टर मुरैना /कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कह...
जिले में पिछले छः माह से 6238 परिवार नहीं ले रहे खाद्यान्न: ऐसे लोगों के नाम हटाये जायें - कलेक्टर
मुरैना /कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि राशन वितरण के दौरान पोर्टल पर 6 हजार 238 परिवार जिले के ऐसे चिन्हित किये गये है, जो पिछले छः माह से राशन नहीं उठा रहें है। ऐसे परिवारों को कलेक्टर ने चिन्हित करके उनके नाम बीपीएल सूची से हटाकर उन जरूरतमंद परिवारों के नाम जोड़ने की बात कही है। जो गरीबी रेखा के नीचे है, उनके नाम बीपीएल सूची में नहीं जुड़े है। कलेक्टर गुरूवार को लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, समस्त एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी सहित समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं सीएमओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में 6 हजार 238 का आंकड़ा ऐसा पाया गया है, जो परिवार राशन का उठाव नहीं कर रहें है। ऐसे परिवार जनपद पंचायत अम्बाह में 501, जौरा में 25, कैलारस में 827, मुरैना में 896, पहाडगढ़ में 848, पोरसा में 389, सबलगढ़ जनपद पंचायत में 481 परिवार है। इसी प्रकार नगर निगम मुरैना में 722, नगर पालिका अम्बाह में 75, नगर पालिक पोरसा में 67, नगर पालिका सबलगढ़ में 122, नगर परिषद बानमौर में 78, नगर परिषद झुण्डपुरा में 25, नगर परिषद जौरा में 213 और नगर परिषद कैलारस में 69 परिवार ऐसे पाये गये है, जिन्होंने पिछले छः माह से राशन का उठाव नहीं किया है।
क्र. 270
अम्बाह, पोरसा 29 को, कैलारस, सबलगढ़ और पहाडगढ़ में 30 अक्टूबर को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग होंगे वितरित
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि एलिम्को कंपनी द्वारा मुरैना जिले के दिव्यांगजनों को मोट्रेड ट्रायस्किल एवं सहायक उपकरण पात्र हितग्राहियों को प्रदान किये जानेे है। कंपनी द्वारा चिन्हांकन शिविर ब्लॉकवार आयोजित किये जा रहे है। शिविर में दिव्यांगजनों को लाने, ले जाने, भोजन, पानी, छाया व्यवस्था आदि का प्रबंध किया गया है। पात्र दिव्यांगजनों को इस शिविर में संबंधित जनपद सीईओ एवं सीएमओ इन तिथियों में भिजवाना सुनिश्चित करें। अम्बाह एवं पोरसा में जनपद पंचायत अम्बाह के परिषद में 29 अक्टूबर को, कैलारस, सबलगढ़ तथा पहाडगढ़ के लिये शिविर जनपद पंचायत में 30 अक्टूबर को लगेगा। दिव्यांगजन अधिक से अधिक उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठायें।
क्र. 271
समाज में विलुप्त हो रही स्थानीय लोक कला एवं गीतों की जन अभियान परिषद ने कराई प्रस्तुति
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/जन अभियान परिषद मुरैना के विकासखण्ड मुख्यालय पोरसा द्वारा चयनित नवाकुंर संस्था के सहयोग से पारंपरिक सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्री कमलेश जाटव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज में विलुप्त हो रही स्थानीय लोक कला एवं गीतों की प्रस्तुतियां कला मंडलियों के सदस्यों ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद पोरसा के खण्ड समन्वयक श्री राधाशरण पुरोहित ने किया।
क्र. 272
जिला चिकित्सालय मुरैना का कायाकल्प की टीम ने अवलोकन किया
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/विगत 27 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय मुरैना में कायाकल्प का प्री असिस्मेंट डॉ. प्रशांत, डॉ. प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता, आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. डीके गुप्ता, श्रीमती रामलली माहौर सहित स्टाफ नर्स, इंचार्ज आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र. 273
2
रोजगार एवं कॅरियर मेलों से 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला रोजगार
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में रोजगार एवं कॅरियर अवसर मेलों तथा कौशल उन्नयन के लिए हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। अभी तक 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार और स्व-रोजगार से जुड़ा है।
गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना से शासकीय महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 तथा 22-23 में 21 हजार 315 विद्यार्थियों ने बैंकिंग, फार्मा, कोरियर सर्विस, माइक्रो फायनेंस एवं स्माल फाइनेंस, सेक्युरिटी सेवा, बायो टेक्नोलॉजी, एग्रोटेक, टेक्सटाइल, वर्धमान, यार्न, अल्ट्राटेक, ब्रिज स्नों पीथमपुर, टीसीएस, विप्रो, सिप्ला आदि अशासकीय संगठित और असंगठित क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किये। साथ ही 3595 विद्यार्थियों ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। ज्ञात हो कि महाविद्यालयों में स्व-रोजगार के लिए कॅरियर मार्गदर्शन योजना प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया है। इसमें ब्यूटी पार्लर, बुटीक, केक निर्माण, वर्मीकंपोस्ट निर्माण, मछली पालन तथा वनोपज से संबंधित व्यवसाय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों को उद्यमिता शिविर किए जाते हैं, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाता है। इससे अनेक विद्यार्थियों को आय प्राप्त हो रही है। अनेक छात्र-छात्राएँ आय प्राप्त कर रहे हैं।
क्र. 274
बुखार आने पर जांच करायें, जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि अपने घर के आसपास किसी भी तरह का पानी इकठा न होने दें, इससे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। अगर इसकी रोकथाम नहीं की गई तो यह खतरनाक हो जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शर्मा ने आमजनों से अपील की है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर, गमले, टायर व टूटे मटके आदि के पानी को साफ कर सुखा लें, जिससे मच्छर न पनप सकें। पानी को ढ़क कर रखें, फुल अस्तीन के कपड़े पहनें, घर के बाहर नीम की पत्तियों का धुंआ करें एंव मच्छरदानी लगा कर सोयें। तथा बच्चों को स्वच्छ एवं फुल अस्तीन के कपड़े पहनाए गंदी जगह से बचाव करें।
डेंगू मलेरिया के लक्षण
ठंड देकर बुखार आना, तेज सिरदर्द, हाथ पैरों व जोड़ों में दर्द व अकड़न, उल्टी होना, चक्कर आना आदि डेंगू मलेरिया के लक्षण हो सकते है। बुखार आने पर किसी भी स्वास्थ्य संस्था पर डॉक्टर को दिखायें व जांच करायें, जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके तथा बीमारी से बचा जा सके।
क्र. 275
मत्स्य पालको के लिए चलाई जा रही है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत मत्स्य पालन करने वाले व्यक्तियों को अनुदान प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी वर्ग के हितग्राही जो कि मत्स्य पालन में मत्स्य बीज संवर्धन पोखर निर्माण, तालाब निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन, सघन मत्स्य पालन, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विपणन तथा मत्स्य संपदा के सुरक्षित संधारण की इकाई निर्माण, बायोफ्लॉक यूनिट, टैंक निर्माण, आरएएस निर्माण, मत्स्य फीड मील निर्माण, कियोस्क निर्माण मत्स्य फुटकर दुकान आदि की गतिविधियों के माध्यम से मत्स्य पालन के व्यवसाय से जुड़कर मत्स्य पालन कार्य करते हैं वे इस योजना में पात्र हैं।
क्र. 276
3
मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में 2 लाख रूपये की सहायता देने का प्रावधान
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में 2 लाख रूपये की सहायता देेने का प्रावधान है।
योजना का लाभ लेने के लिये कल्याणी मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो, कल्याणी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष उसके पति की आयु 21 वर्ष हो, कल्याणी आयकर दाता न हो। वह शासकीय अधिकारी, कर्मचारी न हो, न ही उसे परिवार पेंशन प्राप्त होती हो।
क्र 277
आनंद उत्सव की जानकारी बेवसाइड पर अपलोड करने के निर्देश
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/प्रत्येक आनंद उत्सव स्थल का पंजीयन राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट www.anandsansthanmp.in पर किया जाना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र के आनंद उत्सव स्थल का पंजीयन अनुविभागीय अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र का पंजीयन नगरीय निकाय प्रमुख द्वारा ही किया जा सकेगा। इस कार्य में राज्य आनंद संस्थान के नोडल अधिकारी, जिला संपर्क व्यक्ति, मास्टर ट्रेनर्स, आनंदम सहयोगी उनका सहयोग कर सकेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी एवं नगरीय निकाय प्रमुख द्वारा आनंद उत्सव स्थल का पंजीयन करते समय आयोजित कार्यक्रम की जानकारी एवं फोटो वीडियो अपलोड करने के लिये आनंदकों को अधिकृत कर सकेंगे।
क्र 278
पंजीकृत श्रमिकों को बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 55 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में 55 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। 55 हजार रूपये में से 11 हजार रूपये अकाउंट पेय चेक से कन्या के खाते में जमा कराये जाते हैं। शादी के समय 38 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री दी जाती है। 6 हजार रूपये आयोजनकर्ता को दिये जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिये वर-वधु के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना चाहिये। वर-वधु द्वारा विवाह की निर्धारित आयु पूर्ण ली हो। परित्यकता महिला जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो वे भी मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना का लाभ उठा सकती हैं।
क्र 279
31 अक्टूबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस
शपथ के साथ होंगी एकता दौड़
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली जायेगी।
राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिये है। ग्रह विभाग को इन कार्यक्रमों के लिये नोडल विभाग नामांकित किया गया है।
क्र. 280
4
गड़बड़ होने पर दोषियों को तत्काल किया जाएगा दंडित - मुख्यमंत्री श्री चौहान
स्वच्छ प्रशासन और जनता को राहत देना हमारा दायित्व
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण और विधायकों से किया वर्चुअल संवाद
मुरैना 28 अक्टूबर 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है। भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जहाँ गड़बड़ होगी वहाँ दोषियों को तत्काल दंडित किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग में 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 26 को नौकरी से बाहर किया गया है। जनता को राहत देने के लिए स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। मैदानी पोस्टिंग में कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निवास कार्यालय से मंत्रीगण और विधायक साथियों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के मंगल और कल्याण की कामना की। उन्होंने ने कहा कि मंत्री तथा विधायक अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव के लिए सक्रिय रहें। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों और स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ सतत संवाद करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि योजनाओं और विकास गतिविधियों का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जुड़े पात्र हितग्राहियों से संवाद के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और जन- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉर्निंग मीटिंग का क्रम जारी रहेगा। विधायक इन बैठकों में सक्रियता से भाग लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल के संबंध में भी चर्चा की।
No comments