नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने ...
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक वेबसाइट के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि वेबसाइट ने अमित मालवीय को निशाना बनाते हुए झूठी खबरें प्रकाशित कीं और बाद में उन्हें हटा लिया।
अमित मालवीय द्वारा ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा’ कर ‘छवि धूमिल करने’ की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने वेबसाइट और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को कहा कि वह वेबसाइट के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्यवाही दर्ज कराएंगे, उन्होंने समाचार पोर्टल पर उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
No comments