आज का प्रसंग : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संग ! क्या खोया- क्या पाया ? बेशक ! आज वर्तमान ऑनलाइन नेटवर्किंग/ सूचना एवं प्रसारण के तहत, हम- आप- स...
आज का प्रसंग : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संग ! क्या खोया- क्या पाया ?
बेशक ! आज वर्तमान ऑनलाइन नेटवर्किंग/ सूचना एवं प्रसारण के तहत, हम- आप- सभी ने बहुत कुछ पाया है, और बहुत कुछ सीखा है ! यानी कि, पल-पल की वैल्यू बढ़ाकर, समय को अत्यंत सीमित कर, समाज को अत्यंत निकट ला दिया है ! अतः, वर्तमान काल में यह कोई चमत्कार से कम नहीं !*
*किंतु, किसी भी अच्छाई के साथ, कुछ ना कुछ बुराई अवश्य लिपटी रहती है ! मसलन :---*
*(1) टिक टॉक एनिमेशन : अर्थात, एक छद्म आवरण एवं समय की बर्बादी !*
*(2) मिथ्या न्यूज़ प्रसारण : अर्थात, समाज को सत्य से परे रखना ! भ्रम जाल बढ़ गया है !*
*(3) अतिशय अश्लीलता/ नंगापन : अर्थात, सामाजिक सम्मान पर कुठाराघात !*
*(4) विभिन्न नवीनतम अपराधों का सृजन ! आए दिन पुलिस के लिए एक चुनौती !*
*(5) ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड एवं जालसाजी : परंपरागत चोरी एवं डकैती से कहीं अत्यधिक !*
*(6) अधिकांश सामाजिक संस्कार/ एकरूपता/ एकाग्रता एवं धार्मिक अस्मिता संकट में !*
*(7) फिजिकल एक्सरसाइज की कमी से शारीरिक अंगों में विकृति/ अपंगता/ नपुंसकता/ साहस एवं मानसिक कमजोरी मैं वृद्धि ! आदि l*
अर्थात, कुल मिलाकर पाया कम है, खोया ज्यादा है ! क्योंकि,
*"गोधन, गजधन, बाजधन,*
*और रतन धन खान l*
*जब आवे संतोष धन,*
*सब धन धूरि समान ll"*
धन्यवाद l
आपका शुभेच्छु :-----
*( शिव कुमार पटेरिया, रिटायर्ड इंजीनियर एमपीईबी, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश )*
दिनांक : 29/10/2022
शुभ दिन : शनिवार l
No comments