मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीसी आयोजित ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट के संबंध में स्टेट स्टीरियंग कमेटी की बैठक संपन्न श्योपुर,/मुख्य सचिव श्री इकबा...
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीसी आयोजित
ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट के संबंध में स्टेट स्टीरियंग कमेटी की बैठक संपन्न
श्योपुर,/मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में ग्रीन ऐग प्रोजेक्ट के अंतर्गत गठित स्टेट स्टेरियग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें श्योपुर एवं मुरैना जिले के कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी भी वीसी के माध्यम से बैठक से जुडे। एनआईसी कक्ष श्योपुर में इस दौरान कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
खादय एवं कृषि संगठन युनाईटेड नेशन्स के सहयोग से ग्लोबल एनवायरमेंट फेसेलिटी अतंर्गत ग्रीन एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मिग इंडियन एग्रीकल्चर फॉर ग्लोबल बेनिफिटस एण्ड दी कन्सर्वेशन ऑफ क्रिटिकल बायोडायवर्सिटी एण्ड फॉरेस्ट लैंड स्केप प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन प्रदेश के श्योपुर एवं मुरैना जिले में किया जा रहा है। उक्त प्रोजेक्ट की तैयारियों तथा अब तक की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस द्वारा की गई। इस प्रोजेक्ट के तहत जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण एवं सतत् वन प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन को लेकर बैठक आज
श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों को लेकर आज 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, डीएफओ सामान्य श्री सीएस चौहान एवं कूनो श्री पीके वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को
श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस क्रम मेें कलेक्टेªट में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण कराई जायेगी। इसके साथ ही एकता दौड का आयोजन भी किया जायेगा। इसके अलावा एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस बल एवं अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा।
खादी ग्रामोद्योग अन्तर्गत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रारंभ
श्योपुर/मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा एडीएस स्किल्स प्रा.लि. नई दिल्ली के माध्यम से श्योपुर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु बेसिक टैली अकाउटिंग एण्ड जीएसटी प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट द्वारा किया गया। पाली रोड स्थित एस्पायर कम्प्युटर सेंटर पर संचालित इस प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड प्रबंधक श्री राघवेन्द्र त्यागी, एडीएस स्किल्स प्रा.लि. नई दिल्ली राज्य प्रतिनिधि श्री शरद सिंह तथा क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी श्री अनिल शर्मा, एस्पायर कम्प्यूटर संचालक श्री विपिन बंसल, मुख्य प्रशिक्षक श्री पवन मीणा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे रोजगार-स्वरोजगार से जुड़ सकें। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोडा जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने प्रशिक्षण मे मौजूद छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण पूर्ण करने की सलाह दी साथ ही छात्रों को बताया कि निराशा को कभी अपने उपर हावी न होने दें छोटी जगहों से भी प्रतिभाओं का जन्म होता है।
एडीएस स्किल्स प्रा.लि. नई दिल्ली के क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी श्री अनिल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को कैम्पस सिलेक्शन से जोडा जावेगा एवं स्वरोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जावेगी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार एस्पायर कम्प्यूटर के संचालक श्री विपिन बंसल ने किया।
वन स्टॉप सेंटर, में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
श्योपुर/प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर मा. श्री प्रदीप मित्तल एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा वन स्टॉप सेंटर में नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में उपस्थित महिलाओें को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा विधिक जानकारी देते हुये उन्हें नालसा की स्कीम- तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना विषय पर, नालसा की स्कीम- एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना ,महिलाओं का अशोभनीय प्रतिगमन (निषेध) अधिनियम, नारी सशक्तिकरण, नालसा एप, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, लीगल हेल्प लाईन 15100, आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही महिलाओं द्वारा पूछे गये सवालों का संतोषप्रद जबाव दिया।
उक्त शिविर में श्रीमती शालिनी शुक्ला, केस वर्कर, वन स्टॉप सेंटर, श्योपुर व आंगनबाड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
गड़बड़ होने पर दोषियों को तत्काल किया जाएगा दंडित - मुख्यमंत्री श्री चौहान
स्वच्छ प्रशासन और जनता को राहत देना हमारा दायित्व
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रीगण और विधायकों से किया वर्चुअल संवाद
श्योपुर/ शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है। भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जहाँ गड़बड़ होगी वहाँ दोषियों को तत्काल दंडित किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग में 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 26 को नौकरी से बाहर किया गया है। जनता को राहत देने के लिए स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है। मैदानी पोस्टिंग में कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निवास कार्यालय से मंत्रीगण और विधायक साथियों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के मंगल और कल्याण की कामना की। उन्होंने ने कहा कि मंत्री तथा विधायक अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव के लिए सक्रिय रहें। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों और स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ सतत संवाद करें। यह सुनिश्चित किया जाये कि योजनाओं और विकास गतिविधियों का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जुड़े पात्र हितग्राहियों से संवाद के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और जन- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉर्निंग मीटिंग का क्रम जारी रहेगा। विधायक इन बैठकों में सक्रियता से भाग लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीएम राइज स्कूल के संबंध में भी चर्चा की।
No comments