ग्वालियर / पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में *”नशा मुक्ति अभियान”* चलाया जा रहा...
ग्वालियर /
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में *”नशा मुक्ति अभियान”* चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने व उसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज दिनांक 30.10.2022 को *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया* द्वारा सिटी सेंटर स्थित “आकाश इंस्टीट्यूट” कोचिंग संस्थान पर पहुंचकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को *”नशा मुक्ति अभियान”* एवं यातायात नियमों तथा साइबर अपराधों से सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई।
अति0 पुलिस अधीक्षक शहर – पूर्व / अपराध द्वारा “आकाश इंस्टीट्यूट” कोचिंग संस्थान में पहुंचकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत की, इसके साथ ही उनको ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे *”नशा मुक्ति अभियान”* के बारे में बताया और उनको नशा न करने की समझाइश दी। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी ही इस देश का भविष्य है और पुलिस का यह नैतिक कर्तव्य है कि व देश की युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल में फंसने से बचाये। हमारी युवा पीढ़ी जितनी जागरूक होगी उतना ही स्वंय को इस नशे के जंजाल में फंसने से बचा पायेगी। इसलिये आपको स्वंय नशे से दूर रहना चाहिये साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिये जागरूक करना चाहिये। इस दौरान उन्होने उपस्थित कोचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवम् साइबर अपराधों से सुरक्षा की जानकारी भी प्रदाय की साथ ही उनसे कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। दो पहिया वाहन चलाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिये कि वाहन को सदैव संतुलित गति में ही चलाना चाहिये साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना चाहिये। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सदैव सीट बेल्ट लगाकर ड्रायविंग करना चाहिये जिससे आप दुर्घटना के समय गंभीर चोटों से बच सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का सेवक कदापि ना करें ऐसा करने पर आप अपनी और अपने परिवारजनों की जान जोखिम में डाल सकते है। इस दौरान कोचिंग के छात्र-छात्राओं के साथ कोचिंग स्टॉफ भी उपस्थित रहा। ग्वालियर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाहियां की जाकर अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ आमजन व छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया जा रहा है।
No comments