Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के व्यापार का खुलासा

  क्राईम ब्रांच टीम द्वारा थाना मोहना एवं घाटीगांव क्षेत्र में ढाबों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के कारोवार में संलिप्त चार आरोपियों को कि...

 क्राईम ब्रांच टीम द्वारा थाना मोहना एवं घाटीगांव क्षेत्र में ढाबों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने के कारोवार में संलिप्त चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

दोनों स्थानों से पुलिस टीम द्वारा लगभग 1528 लीटर पेट्रोल व 660 लीटर डीजल एवं 15 लीटर केरोसिन को किया जप्त।
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान 28अक्टूबर को एसएसपी खबर मिली कि घाटीगांव अनुभाग के थाना घाटीगांव व मोहना में कुछ लोगों द्वारा मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने का व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर एसपी द्वारा एएसपी (पूर्व/अपराध) राजेष डण्डोतिया नेे क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त अवैध कारोबार करने वालों को गिरफ्तार करने के लिये कहा।
CSP  मुरार/DSP अपराध ऋषिकेष मीणा, ने टीआई क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता के द्वारा क्राईम ब्रांच की दो टीमों को बताई सूचना कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा बताये स्थान थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी उत्तराखण्ड ढ़ाबा षिवहरे आरटीसी की तलाषी लेने पर 07 ड्रम पेट्रोल से भरे हुए मिले जिसमें लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल जो कि लगभग 150 लीटर मिला, जिसे जप्त किया गया। इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा थाना घाटीगांव क्षेत्रान्तर्गत वर्मा होटल रेहट में तलाषी लेने पर 08 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 02 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन मिला जिसे जप्त किया गया। उक्त कारोबार में संलिप्त दोनों स्थानों के मालिक सहित दो अन्य को हिरासत में लिया जाकर अवैध कारोबार के संबंध पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह ढ़ाबे पर रूकने वाले ट्रक व टेंकरों से सस्ती दर पर पेट्रोल-डीजल खरीदकर उसमें मिलावट कर उसकी मात्रा को बढ़ाते थे। उसके बाद मिलावटी पेट्रोल-डीजल को किसानों को बाजार दाम से 10-15 रूपये कम कीमत पर बैच देते थे। थाना घाटीगांव व मोहना पुलिस द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिये गये हैं।
थाना मोहना क्षेत्र से
07 ड्रम पेट्रोल लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल लगभग 150 लीटर
थाना घाटीगांव क्षेत्र से
08 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 02 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन जप्त किया गया।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles