तीन दिवसीय कृषि मेले में ट्रेनर्स एवं सहायक ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण 11 नवम्बर को 3 कक्षों में अलग-अलग दिया जायेगा प्रशिक्षण मुरैना 30 अक्टू...
तीन दिवसीय कृषि मेले में ट्रेनर्स एवं सहायक ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण
11 नवम्बर को 3 कक्षों में अलग-अलग दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुरैना 30 अक्टूबर 2022/भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा 3 दिवसीय किसान मेले में किसानों को कृषि, उद्यानिकी एवं पशु नस्ल सुधार के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। तीनों दिवस के लिये ट्रेनर्स चयनित किये गये है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अनंत विहारी सडै़या ने बताया कि 11 नवम्बर को आयोजित होने वाले कृषि मेले में तीन कक्ष अलग-अलग बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 11 से 12ः30 बजे तक उद्घाटन सत्र रहेगा। दोपहर 12ः30 से 2 बजे तक प्राकृतिक खेती के संबंध में ट्रेनर्स श्री गणेश शर्मा व सहायक ट्रेनर्स डॉ. राजपाल तोमर द्वारा किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। दोपहर 2ः30 बजे से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी। अपरान्ह 3ः30 बजे से सायं 5 बजे तक फसल बीमा के संबंध में ट्रेनर्स श्री राकेश कोरी द्वारा विस्तार से किसानों को समझाईश दी जायेगी।
कक्ष क्रमांक 1
कक्ष क्रमांक 1 में दोपहर 2 से अपरान्ह 3ः30 बजे तक आलू की अनुबंधित खेती के लिये ट्रेनर्स श्री बाबूलाल मालवीय, श्री मनोज अवस्थी और सहायक ट्रेनर्स श्री नरेन्द्र तोमर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अपरान्ह 3ः30 से सायं 5 बजे तक बाजरा की उन्नत किस्मों का उपयोग मूल्य संवर्धन इत्यादि पर ट्रेनर्स श्री बाबूलाल मालवीय, श्री मनोज अवस्थी और डॉ. रीता मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कक्ष क्रमांक 2
कक्ष क्रमांक 2 में दोपहर 2 से अपरान्ह 3ः30 बजे तक पशुओं की नस्ल सुधार, पशुओं की बीमारियों की रोकथाम इत्यादि पर ट्रेनर्स डॉ. महेश चन्द्र आईवीआरई व सहायक ट्रेनर्स डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अपरान्ह 3ः30 से सायं 5 बजे तक दुग्ध उत्पादन में वृद्धि प्रोसेसिंग इत्यादि के लिये ट्रेनर्स डॉ. धीर सिंह एनडीआरआई करनाल, सहायक के रूप में डॉ. विनोद शर्मा प्रशिक्षण देंगे।
कक्ष क्रमांक 3
कक्ष क्रमांक 3 में दोपहर 2 से अपरान्ह 3ः30 बजे तक मशरूम उत्पादन के लिये सहायक ट्रेनर्स डॉ. अरविन्द कौर और अपरान्ह 3ः30 से सायं 5 बजे एकीकृत कीटनाशी प्रबंधन के संबंध में ट्रेनर्स डॉ. केडब्ल्यू देशकर और डॉ. अशोक यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग न करने कि अपील
मुरैना /भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 12.08.2021 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना कमांक जीएसआर 571 (ई) में किये गये प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
प्लास्टिक स्टिक सहित ईयर बड़, बैलून में उपयोग होने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक झण्डे, कँडी स्टिक, आईस्क्रीम स्टिक, सजावट में उपयोग होने वाले थर्मोकोल, प्लास्टिक प्लेट्स, कप, गिलास, फोर्क, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, स्वीट बॉक्स, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट को कव्हर करने वाली पैकिंग फिल्म, प्लास्टिक स्टिकर्स एवं 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक व पीवीसी के बैनर आदि। प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग न करें, जागरूक बनें एवं पर्यावरण के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
मंकीपॉक्स बीमारी में बुखार, रेश और त्वचा पर दाने उभरते है घरों में साफ-सफाई रखें और गाइड लाइन का पालन करें
मुरैना /मंकी पॉक्स वायरस के कारण मनुष्य में सामान्यतः संक्रमण नही होता है, परन्तु कुछ दुर्लभ प्रकरणों में पॉक्सविरिडे परिवार के ऑर्थोपॉक्स वायरस जीनस में पाये जाने वाले मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमण पाया गया है। भारत सरकार, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंकीपॉक्स के सम्बन्ध में कुछ देशों से रिपोर्ट किए गए मंकीपॉक्स के मामलों के मद्देनजर आईडीएसपी एसएसयू के लिए अंतरिम सलाह “जारी कर बताया कि मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पायी जाती है। मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी को सामान्यतः बुखार, रेश और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है। कुछ रोगियों में चिकित्सकीय जटिलताएं हो सकती हैं। मंकीपॉक्स एक स्व-सीमित संक्रमण है जिसके लक्षण सामान्यतः 2 से 4 सप्ताह में समाप्त हो जाते है। गंभीर प्रकरणों में मृत्यु दर 1 से 10 प्रतिशत है।
मंकीपॉक्स वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फैल सकता है। वायरस कटी-फटी त्वचा या आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित पशु, वन्य पशु से मानव में वायरस का संचरण काटने, खरोंचने शरीर के तरल पदार्थ एवं घाव से सीधे अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क जैसे दूषित बिस्तर के माध्यम से हो सकता है। मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण, संचरण मुख्य रूप के माध्यम से सामान्यतः पर लंबे समय तक निकट संपर्क से होता है। वायरस शरीर के तरल पदार्थ, घाव के सीधे संपर्क के माध्यम से और घाव के साथ अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से भी प्रसारित हो सकता है, जैसे संक्रमित व्यक्ति के दूषित कपड़ों या लिनेन के माध्यम से मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉलपॉक्स जैसे होते है। ऑर्थोपॉक्स वायरस से फैलने वाले स्मॉलपॉक्स संक्रमण 1980 में दुनिया भर में समाप्त घोषित कर दिया गया था। मंकीपॉक्स स्मॉलपॉक्स की तुलना में कम गंभीर व कम संक्रामक बीमारी है। मंकीपॉक्स का आमतौर पर 7 से 14 दिनों का होता है, लेकिन यह 5 से 21 दिनों तक हो सकता है और इस अवधि के दौरान व्यक्ति आमतौर पर संक्रामक नहीं होता है। संक्रमित व्यक्ति के चकत्ते दिखने से 1 से 2 दिन पहले तक रोग फैला सकता है । सभी चकत्तों से पपड़ी गिर न जाए रोगी तब तक संक्रामक बना रह सकता है। वर्तमान परिदृश्य 21 मई 2022 तक यूके, यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया और कनाडा से मंकी पॉक्स के मामले सामने आए हैं जिनमें कोई मौत नहीं है। उक्त संक्रमण स्थानीय प्रसारण और अफ्रीकी देशों की यात्रा के कारण पाया गया हैं। भारतीय विभिन्न देशों से नए प्रकरणों का पता चलने से भारत में इस बीमारी के होने की संभावना है।
मंकीपॉक्स क संभावित प्रकरणों की शीघ्र पहचान व निदान करते हुये आवश्यक गतिविधियां किये जाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित किया गया है। व्यक्तियों को मंकीपॉक्स का संभावित प्रकरण माना जाए जिन्हें बुखार के साथ पाये जाये। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 21 दिनों में किसी ऐसे देश की यात्रा की हो जहां हाल ही में मंकीपॉक्स के प्रकरण की पुष्टि हुई हो अथवा संदिग्ध प्रकरण पाये गये हो। पुष्ट या संदिग्ध मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क हुआ हो। सभी संदिग्ध प्रकरणों को चिन्हाकिंत स्वास्थ्य सुविधाओं में तब तक अलग रखा जाना चाहिए। सभी घावों पर त्वचा की एक नई परत बन जाने पर या उपचार करने वाले चिकित्सक द्वारा समाप्त करने का निर्णय लिये जाने पर ही स्वास्थ्य संस्था से डिस्चार्ज किया जाना चाहिए। ऐसे समस्त संभावित प्रकरण एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के डिस्ट्रक्ट सर्विलेंस ऑफिसर की निगरानी में रहेंगे । ऐसे प्रकरणों का उपचार करते समय सभी का पालन किया जाये। संभावित संक्रमण की स्थिति में मंकीपॉक्स वायरस परीक्षण के लिए प्रयोगशाला के सेम्पल में पुटिकाओं, रक्त, थूक से तरल पदार्थ शामिल हैं जिन्हें एनआईवी पुणे भेजा जाये। मंकीपॉक्स का पॉजिटिव प्रकरण पाये जाने पर कान्टेक ट्रेसिंग की जाये।
एक्शन प्लान के अन्तर्गत समाधान शिविर सम्पन्न
मुरैना /प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजाराम भारतीय एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान के अन्तर्गत ’’समाधान शिविर’’ का आयोजन जिला न्यायालय परिसर जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील विधिक सेवा समिति अम्बाह, तहसील विधिक सेवा समिति जौरा, तहसील विधिक सेवा समिति सबलगढ में किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि इस एक्शन प्लान के अन्तर्गत प्रशासन के समन्वय एवं सहयोग से प्रत्येक थाना क्षेत्र का एक कलस्टर बनाया गया था। राजस्व, पुलिस, विद्युत विभाग, वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही पैरालीगल वालेटियर्स का दल प्रत्येक कलस्टर हेतु गठित किया गया था। उक्त दल द्वारा कलस्टर क्षेत्रों में जाकर आमजन को उनके बीच उत्पन्न होने वाले मामलों को आपसी समझोते एवं राजीनामें के आधार पर प्रारंभिक स्तर पर ही निराकृत किये जाने के संबंध में प्रेरित करते हुए एक्शन प्लान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप शनिवार को समाधान शिविर में मुरैना जिले के न्यायालयों में लम्बित कुल 34 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 56, पुलिस विभाग द्वारा 34 तथा विद्युत विभाग द्वारा 15 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी किया गया।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पूर्व सांसद स्व. श्री बाबूलाल सोलंकी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की
मुरैना /केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. श्री बाबूलाल सोलंकी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति की प्रार्थना की है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री बृजेश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की
मुरैना/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को दत्तपुरा मुरैना पहुंचकर वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार स्व. श्री बृजेश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
राष्ट्रीय एकता दिवस आज: दिलाई जायेगी शपथ
मुरैना/सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई जायेगी।
No comments