Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

रन फॉर यूनिटी का आयोजन

रन फॉर यूनिटी का आयोजन श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में म...




रन फॉर यूनिटी का आयोजन

श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के क्रम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय श्योपुर से पटेल चौक तक आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ को अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

रन फॉर यूनिटी के समापन स्थल पटेल चौक पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एएसपी एसएस तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणू सुजीत गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ. एसडी राठौर, प्रो. ओपी शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रो. श्री दोहरे, डीपीसी डॉ. पीएस गोयल, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एमपी पिपरैया, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य श्री अशोक खंडेलवाल, उप संचालक पशुपालन डॉ. सुभाषबाबू दोहरे, जन अभियान परिषद की समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, कुशवाह, रक्षित निरीक्षक श्री राघवेन्द्र भार्गव, टीआई श्री सतीश दुबे, खेल अधिकारी श्री अरूण चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। रन फॉर यूनिटी में महाविद्यालय श्योपुर, कन्या महाविद्यालय श्योपुर, श्रीहजारेश्वर हायर सेकंडरी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भागीदारी की गई। 

लीड कॉलेज श्योपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान श्री पारस, द्वितीय स्थान श्री भानू राठौर एवं तृतीय स्थान श्री केशव प्रसाद ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान सुश्री चंचल प्रजापति, द्वितीय स्थान सुश्री विपरषी श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान सुश्री पिंकी कौर ने प्राप्त किया। रन फॉर यूनिटी के सभी विजेताओं को मप्र स्थापना दिवस के 07 नवंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएग

प्रभात फेरी का आयोजन आज

श्योपुर/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर आज 01 नवंबर को प्रातः 08 बजे गांधी चौक गुलंबर से नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आयोजित प्रभात फेरी में विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्व सहायता समूह की महिलाएं, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समितियां के सदस्य तथा नागरिकगण, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भाग लेेंगे। प्रभात फेरी गांधी पार्क से शुरू होकर मैन बाजार से होते हुए पुल दरवाजा रोड होकर पटेल चौक पहुंचेगी, जहां प्रभातफेरी का समापन होगा। 


सीईओ जिला पंचायत के रूप में कार्य के दौरान सभी का सहयोग मिला: श्री शुक्ल

कलेक्टर-एसपी ने विदाई समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट किए

श्योपुर/31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल का विदाई समारोह गत रात्रि को कृष्णा पैलेस में आयोजित किया गया। इस अवसर  पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा सीईओ जिला ंपंचायत श्री शुक्ल को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 32 साल की सेवा अवधि में विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य किया। इस दौरान सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। श्योपुर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी के पद पर दोनों कार्यकाल में सभी छोटे एवं बड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रशासनिक कार्याें में भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रोजगार सहायक से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों का शासन के विभिन्न कार्याें को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग मिला हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वरचित कविता के माध्यम से श्योपुर में अपने दोनों कार्यकाल के दौरान किए गए कार्याें, चुनौतियों एवं कठिनाईयों को इंगित किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा सेवानिवृत्ति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल को सेवा अवधि के सफल कार्यकाल की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु एवं निरोगी जीवन की कामना की। इसके अलावा उन्होंने उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किए गए कार्याें एवं आयोजनों का उल्लेख करते हुए श्री शुक्ल को बेहतर नेतृत्व क्षमता वाले अधिकारी के रूप में निरूपित किया। 

पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने विदाई समारोह में कहा कि सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। वे अच्छे अधिकारी तो है ही बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। उनकी कार्यशैली सभी को साथ लेकर चलने वाली है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान उनके द्वारा प्रशंसनीय कार्य करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में पुलिस एवं प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कूनो वनमंडलाधिकारी श्री पीके वर्मा, एसआरडी जबलपुर के डायरेक्टर श्री संजय सर्राफ, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री गोविंद सिंह राजावत, सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी, परियोजना अधिकारी श्रीमती राजेश शर्मा, डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल, श्री शेरसिंह जादौन आदि द्वारा विचार व्यक्त करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल के स्वस्थ, सुखी, जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री गिर्राज पालीवाल ने किया। 

विदाई समारोह में इसके पूर्व उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विदाई समारोह के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति शुक्ल, अन्य परिजन, पारिवारिक मित्र आदि उपस्थित रहे 

तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन 11 नवंबर से 

मुरैना में होने वाले मेले में श्योपुर के किसान भी होंगे शामिल 

श्योपुर/कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार पुलिस ग्राउंड मुरैना में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर तक किया जा रहा हैं। इस मेले में श्योपुर जिले के किसान भी शामिल होंगे। उप संचालक कृषि  पी. गुजरे ने बताया कि सहायक संचालक कृषि श्री कुलदीप सिंह को श्योपुर जिले के किसानों को मुरैना में आयोजित किसान मेले में भाग लेने की व्यवस्थाओं के लिए जिलास्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक संचालक कृषि श्री कुलदीप सिंह श्योपुर विकासखंड के नोडल अधिकारी भी रहेंगे। इसके अलावा विजयपुर में सहायक संचालक कृषि श्री अरविंद कुमार वर्मा तथा कराहल में सहायक संचालक कृषि श्री मुनेश कुमार शाक्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप संचालक श्री गुजरे ने जानकारी दी कि श्योपुर जिले के तीनों विकासखंड से दो-दो हजार किसान उक्त मेले में भागीदारी कर कृषि उन्नत तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, साथ ही विभिन्न कृषि आदान योजनाओं की जानकारी भी उन्हें मेले के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि श्योपुर जिले से किसानों को ले जाने के लिए चयनित स्थलों से बसों की व्यवस्था की गई है। 

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के निर्देश 

समय-सीमा की बैठक आयोजित

श्योपुर/कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण सभी विभागों द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस माह प्राप्त होने वाली शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की कार्रवाई 10 नवंबर तक सुनिश्चित की जाए। बैठक में एडिशनल सीईओ जिला पंचायत श्री गोविंद सिंह राजावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग शिकायतों का निराकरण कराने की दिशा में सतत रूप से कार्रवाई जारी रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत प्रकरणों में हितलाभ का वितरण हितग्राहियों को मप्र स्थापना दिवस के 7 नवंबर को आयोजित पुरस्कार एवं समापन समारोह के दौरान किया जाएगा। इसलिए सभी विभाग अभी से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत अभी तक 1 लाख 5 हजार 186 आवेदन विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त किए गए हैं, जिनमें से 84 हजार 45 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं। 2 हजार 112 आवेदन लंबित हैं। इस प्रकार सकरात्मक निराकृत प्रकरणों का प्रतिशत 89 हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं उन्हें आज रात्रि तक निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि, मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिन-जिन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं वे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कल 1 नवंबर को श्योपुर शहर में प्रातः 08 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नगर पंचायत मुख्यालयों, विकासखंड मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायतों में भी प्रभातफेरी निकाली जाएंगी। 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ आयोजित

श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के क्रम मेें कलेक्टेªट में प्रातः 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ ली गई। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाए जाने के क्रम में विभिन्न विभागों, कार्यालयों तथा जिला जेल श्योपुर में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की गई।   


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles