शिवपुरी पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत 1300 लीटर लहान नष्ट कर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर चार आरोपियो विरूध्द धारा 3...
शिवपुरी पुलिस द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत 1300 लीटर लहान नष्ट कर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर चार आरोपियो विरूध्द धारा 34(2) आवकारी एक्ट की कार्यवाही की
शिवपुरी/
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में दिनांक 29.10.2022 को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुदराहट नदी के किनारे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव बनाई जा रही है । उक्त सूचना पर मय फोर्स के कुदराहट नदी के किनारे मुन्नाराजा के खेत पर पहुचे तो मौके पर 15 – 15 लीटर की 22 प्लास्टिक की कट्टी व 05 ड्रम प्रत्येक ड्रम मे 200- 200 लीटर कुल 1300 लीटर लहान (गुड़ व महुआ ) होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया व तीन कट्टियो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव जिसमे दो कट्टिया 30 -30 लीटर की व एक कट्टी 10 लीटर की कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व शराव उतारने के लोहे के ड्रम व दो एल्यूमीनियम की हाडी कुल कीमती 15000 रुपये का होना पाया गया जिस पर से 04 आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र. 624/2022 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया है । मौके से एक आरोपी निवासी ग्राम देवखो को गिरफ्तार किया गया प्रकरण के अन्य तीन आरोपी मौके से अधेरे का फायदा उठाकर भाग गये है जिनकी तलाश की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय सउनि प्रकाश कौरव, आर. 211 लालसिह , आर. 621 बनवारी भिलाला , आर. 671 रवि वाथम , सै 138 अनिल यादव , सै 272 बच्चीलाल के महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments