इंदौर में बनाना है प्रदेश का सबसे आदर्श आनंद केंद्र’ – आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने आनंद केंद्र के अवलोकन पर कहा – केंद्र मे...
इंदौर में बनाना है प्रदेश का सबसे आदर्श आनंद केंद्र’
– आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने आनंद केंद्र के अवलोकन पर कहा
– केंद्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए होंगी विभिन्न गतिविधियां
इंदौर। इंदौर (Indore) में फिलहाल जिस तरह से हर सेक्टर (Sector) में काम हो रहा है, अब यहां प्रदेश के सबसे आदर्श केंद्र (Ideal Center) को विकसित करने का सपना है। इस आदर्श केंद्र में हर तरह की गतिविधियों का संचालन होगा, जिसमें हम सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों (Children) से लेकर बुजुर्गों (Elderly) तक की भागीदारी हो। इंदौर आए आनंद विभाग (Anand Department) के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने कल पितृ पर्वत (Pitru parvat) स्थित निराश्रित सेवा आश्रम आनंद केंद्र के अवलोकन पर ये बात कही। झा ने यहां बुजुर्गों को अपने हाथों से खाना परोसा और प्रार्थना भी करवाई।
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग फिलहाल पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। पूरे प्रदेश के वॉलेंटियर्स की भोपाल में आनंद विभाग ने इस बाबद् हाल ही में ट्रेनिंग भी करवाई थी। इंदौर जिले में चलाए जा रहे हर घर दिवाली अभियान का अवलोकन करने पहुंचे प्रमुख सचिव झा ने निराश्रित सेवा आश्रम में अवलोकन के दौरान इंदौर में प्रदेश के सबसे आदर्श आनंद केंद्र की स्थापना करने की बात कही और कहा कि इस आनंद केंद्र के लिए जगह देखी जा रही है। केंद्र में ना केवल लोग दूसरों के लिए सामान रख सकेंगे, बल्कि यहां बच्चों के विकास संबंधी कई गतिविधियां भी संचालित की जा सकेंगी। बच्चों के लिए खेलकूद से लेकर बुजुर्गों के लिए भी योगा जैसी कई गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था रहेगी।
जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आएं
झा ने आश्रम में बुजुर्गों को भोजन परोसने के साथ प्रार्थना भी करवाई और कहा कि जो लोग सक्षम है,
No comments