मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत टप्पा तहसील परिसर मुरार में लगा मेगा शिविर 850 से अधिक आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण ग्वालियर/ मुख्...
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत टप्पा तहसील परिसर मुरार में लगा मेगा शिविर
850 से अधिक आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण
ग्वालियर/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में शिविरों की श्रृंखला जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को टप्पा तहसील मुरार परिसर में विशाल शिविर लगाया गया। बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल की मौजूदगी में आयोजित हुए शिविर में जन सामान्य की ओर से 850 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही आयुष्मान योजना, संबल, निर्माण श्रमिक व घरेलू कामकाजी महिलाओं के कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र व दिव्यांगों को ट्राइस्किल सहित अन्य हितलाभ वितरित किए गए।
इस अवसर पर बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर जनहित में क्रांतिकारी निर्णय लिया है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ा संबल मिला है। इन शिविरों का उद्देश्य हो कि केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र परिवार छूटे नहीं। इस उद्देश्य पर ग्वालियर जिले में लगाए जा रहे शिविर खरे उतर रहे हैं।
शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगणों सहित एसडीएम श्री अशोक चौहान, नगर निगम के उप आयुक्त श्री के पी एस भदौरिया, तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे तथा विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने दिन भर मौजूद रहकर जन सामान्य के आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। साथ ही शेष आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
No comments