राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन आज श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार आज 31 अक्टूबर को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस क...
राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन आज
श्योपुर/शासन के निर्देशानुसार आज 31 अक्टूबर को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस क्रम मेें कलेक्टेªट में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण कराई जायेगी। इसके अलावा प्रातः 7.30 बजे शासकीय महाविद्यालय श्योपुर से पटेल चौक तक एकता दौड का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के नोडल डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि रन फॉर यूनिटी में महाविद्यालय एवं हाईस्कूल, हायर सैकेण्डरी स्तर के छात्र-छात्राएं तथा नागरिक भाग लेंगे। उन्होने बताया कि रन फॉर यूनिटी प्रातः 7.30 बजे महाविद्यालय श्योपुर से शुरू होगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस बल एवं अन्य वर्दीधारी बलों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा।
पंजीकृत श्रमिकों को बेटियों के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 55 हजार रूपये की सहायता
श्योपुर/श्रम विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में 55 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। 55 हजार रूपये में से 11 हजार रूपये अकाउंट पेय चेक से कन्या के खाते में जमा कराये जाते हैं। शादी के समय 38 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री दी जाती है। 6 हजार रूपये आयोजनकर्ता को दिये जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिये वर-वधु के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी होना चाहिये। वर-वधु द्वारा विवाह की निर्धारित आयु पूर्ण ली हो। परित्यकता महिला जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो वे भी मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना का लाभ उठा सकती हैं
मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में 2 लाख रूपये की सहायता देने का प्रावधान
श्योपुर/मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में 2 लाख रूपये की सहायता देेने का प्रावधान है।
योजना का लाभ लेने के लिये कल्याणी मध्यप्रदेश की मूल निवासी हो, कल्याणी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष उसके पति की आयु 21 वर्ष हो, कल्याणी आयकर दाता न हो। वह शासकीय अधिकारी, कर्मचारी न हो, न ही उसे परिवार पेंशन प्राप्त होती हो।
मत्स्य पालको के लिए चलाई जा रही है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
श्योपुर/मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत मत्स्य पालन करने वाले व्यक्तियों को अनुदान प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत ऐसे सभी वर्ग के हितग्राही जो कि मत्स्य पालन में मत्स्य बीज संवर्धन पोखर निर्माण, तालाब निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन, सघन मत्स्य पालन, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विपणन तथा मत्स्य संपदा के सुरक्षित संधारण की इकाई निर्माण, बायोफ्लॉक यूनिट, टैंक निर्माण, आरएएस निर्माण, मत्स्य फीड मील निर्माण, कियोस्क निर्माण मत्स्य फुटकर दुकान आदि की गतिविधियों के माध्यम से मत्स्य पालन के व्यवसाय से जुड़कर मत्स्य पालन कार्य करते हैं वे इस योजना में पात्र हैं।
बुखार आने पर जांच करायें, जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके
श्योपुर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल यादव ने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि अपने घर के आसपास किसी भी तरह का पानी इकठा न होने दें, इससे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। अगर इसकी रोकथाम नहीं की गई तो यह खतरनाक हो जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यादव ने आमजनों से अपील की है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर, गमले, टायर व टूटे मटके आदि के पानी को साफ कर सुखा लें, जिससे मच्छर न पनप सकें। पानी को ढ़क कर रखें, फुल अस्तीन के कपड़े पहनें, घर के बाहर नीम की पत्तियों का धुंआ करें एंव मच्छरदानी लगा कर सोयें। तथा बच्चों को स्वच्छ एवं फुल अस्तीन के कपड़े पहनाए गंदी जगह से बचाव करें।
डेंगू मलेरिया के लक्षण
ठंड देकर बुखार आना, तेज सिरदर्द, हाथ पैरों व जोड़ों में दर्द व अकड़न, उल्टी होना, चक्कर आना आदि डेंगू मलेरिया के लक्षण हो सकते है। बुखार आने पर किसी भी स्वास्थ्य संस्था पर डॉक्टर को दिखायें व जांच करायें, जिससे डेंगू मलेरिया का सही इलाज हो सके तथा बीमारी से बचा जा सके।
भू-अधिकार ऋण पुस्तिका ऑनलाईन मिलेगी
श्योपुर/किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है।
कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
बीड़ी और खदान श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति
श्योपुर/भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा पंजीबद्ध बीड़ी और खदान श्रमिकों के अध्ययन कर रहे बच्चों को वर्ष 2022-23 में शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना में छात्रवृत्ति प्रदान की जाना है। श्रम मंत्रालय द्वारा इन वर्ग के आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करते समय अन्य जरूरी अभिलेखों के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी बीड़ी एवं खदान श्रमिक होने का परिचय-पत्र तथा आय प्रमाण-पत्र अवश्य संलग्न करें।
गावो में अपनी पहचान स्थापित करे नेतृत्व विकास के छात्र-श्री सिसौदिया
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे छात्र- श्रीमती नेहा सिंह
श्योपुर/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की कक्षाओं का चंबल संभाग के जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री धर्मेंद सिसौदिया ने निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद भी किया अपने सम्बोधन में श्री सिसौदिया ने छात्रों को बताया कि गावो में आपको अपनी पहचान स्थापित करने की जरूरत है यह पाठ्यक्रम अन्य पाठ्यक्रम से अलग है यहां आपको गावो में आपकी अलग पहचान स्थापित करने की आवश्यकता है आपके माध्यम से ही गाव का विकास संभव है यह पाठ्यक्रम आपको एक सफल नेतृत्व कर्ता बनाने में सार्थक सिद्ध होगा आपको यह पाठ्य क्रम गांव के विकास में सहयोग प्रदान करेगा इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी प्रयोगशाला आपका गांव ही है युवा साथी मिलकर ही गांव में नया बदलाव ला सकते है आप सभी रुचि से अध्ययन करे और गांव के विकास में परिवर्तन के लिए कार्य करे । इस पाठ्यक्रम में आपके गांव में कुछ नया कार्य हो यही इसी पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। आप ऊर्जा सरक्षंण के लिए गांव में कार्य कर सकते और यदि एक एक छात्र भी दो दो पौधे लगाए तो कितने पोधे लगाए जा सकते है और यह आपके पाठ्यक्रम के बाद भी आपको याद रहेगा। जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने छात्रों को बताया 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना जन अभियान परिषद द्वारा जिला मुख्यालय के साथ साथ गावो में भी प्रभात फेरी निकाली जाएगा जिसमे छात्र मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की प्रभात फेरी में शामिल होना भी सुनिश्चित करे प्रभात फेरी कार्यक्रम को सफल बनाने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाये
गौर तलब है कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा हर रविवार मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व कार्यक्रम पाठ्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के साथ कराहल ओर विजयपुर में किया जा रहा है जिसमे एम एस डब्लू ओर बी एस डब्लू के छात्र छात्रों को नेतृत्व विकास के लिए तैयार किया जा रहा है
छात्रों को ऑनलाइन शंकर व्याख्यानमाला का किया
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्ययन कर रहे छात्रों के बीच हर माह आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाली शंकर व्याख्यान माला का आयोजन ऑनलाइन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी माधवानंद सरस्वती ने जीवनमुक्त उपवन विषय पर अपने विचार व्यक्त किये
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के सम्भाग समन्वयक श्री धर्मेंद्र सिसौदिया ,जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण के परामर्शदाता श्री भगवान दास शर्मा, श्री सुमिन्दर कोर,श्री मती चन्द्रिका तोमर, श्री राजा खान मौजूद रहे।
No comments