Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

लंबी वायरस से बचाव के लिए लगे टीके

 लंपी वायरस से बचाव के लिये ग्वालियर-चम्बल संभाग में अब तक  3,15,299 पशुओं को लगे टीके  ग्वालियर / ग्वालियर एवं चम्बल संभाग में गौ-वंशीय पशु...

 लंपी वायरस से बचाव के लिये ग्वालियर-चम्बल संभाग में अब तक 

3,15,299 पशुओं को लगे टीके 

ग्वालियर / ग्वालियर एवं चम्बल संभाग में गौ-वंशीय पशुओं को लम्पी वायरस की बीमारी से बचाने के लिये अभियान बतौर टीकाकरण किया जा रहा है। दोनों सम्भागों में अब तक 3 लाख 15 हजार 299 पशुओं को लम्पी संक्रमण से बचाने के लिये टीके लगाये जा चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर नगर निगम द्वारा गौ-शालाओं एवं निराश्रित पशुओं को मिलाकर 8 हजार 500 टीके लगाये गए हैं। 

संभागीय संयुक्त संचालक पशुपालन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में अब तक 60 हजार 722 पशुओं को लम्पी वायरस से बचाव के लिये टीके लगाये जा चुके हैं। इसी तरह दतिया जिले में 11 हजार 200, शिवपुरी जिले में 53 हजार 345, गुना में 59 हजार 300 व अशोकनगर जिले में अब तक 10 हजार 658 पशुओं को टीके लग चुके हैं। 

चम्बल सम्भाग के अंतर्गत भिंड जिले में 47 हजार 400, मुरैना में 52 हजार 160 और श्योपुर जिले में अब तक 20 हजार 514 पशुओं को लम्पी वायरस से बचाने के लिये टीके लगाये जा चुके हैं। दोनों सम्भागों के सभी जिलों में टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles