राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निकाला एकता मार्च एवं राष्ट्रीय एकता की दिलाई सपथ शि वपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं ...
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निकाला एकता मार्च एवं राष्ट्रीय एकता की दिलाई सपथ
शि
वपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड मे एकत्रित होकर रैली के रूम मे शहर मे एकता मार्च निकाला गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एकता पैदल मार्च को पुलिस परेड ग्राउण्ड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों एमएम चैराहा, अग्रसेन तिराहा, अस्पताल चैराहा, कोर्ट रोड़ होते हुए कलेक्ट्रट के सामने एवं एमएम चैराहा से होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त हुआ इसके बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवायी । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह के समय पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नेहरु युवा केन्द्र जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये शहर का भ्रमण किया लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना का संदेश दिया । इसी प्रकार जिले के समस्त थानों द्वारा भी प्रातः काल मे पुलिस स्टॉफ के साथ सदभावना दौड़ का आयोजन किया, पुलिस द्वारा दौड़ के माध्यम से क्षेत्र मे राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना के लिये लोगों को प्रेरित कर राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना का संदेश दिया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी आज रास्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला जेल पहुचे सभी बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं जेल से निकल कर अच्छे रास्ते पर चलें और अपनी गल्तियों से सीख लेकर भविष्य में ऐसी गलतियां से दूर रहने का करवाया एवं समाज में एकता सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया ।
एकता मार्च पास्ट में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिसि अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार अरुण प्रताप जादौन, सूबेदार प्रियंका घोष व पुलिस वल उपस्थित रहे ।
No comments