Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप-2022 की भौती टीम रही विजेता तो सेमरी रही उपविजेता

  जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप-2022 की भौती टीम रही विजेता तो सेमरी रही उपविजेता जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप खेल के प्रति जनजागृति लाने क...

 



जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप-2022 की भौती टीम रही विजेता तो सेमरी रही उपविजेता

जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप खेल के प्रति जनजागृति लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में की गई अभिनव पहल,,,,,, नेहा यादव

पिछोर/शिवपुरी जिले की पिछोर अनुविभाग अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सेमरी में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कामता-रघुवीर सिंह लोधी एवं ग्राम पंचायत सेमरी के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप- 2022 का आयोजन दिनांक 03/11/2022 से 06/11/2022 तक कुल 04 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सेमरी, मल्हावनी, राजनगर, मल्हावनी सीनियर, युवा टीम सेमरी,चांदनी चौक, सीनियर सेमरी, पिछोर ग्रामीण, पिछोर,केडर, पडोरा, दुल्हई, भौती आदि कुल 16 टीमों ने हिसाब लिया, जिसका फाईनल मुकाबला रविवार को सेमरी और भौती के बीच खेला गया जिसमें भौती की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और सेमरी की टीम को उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा, इस मैच में निर्णायक की भूमिका में डा. अजय श्रीवास्तव एवं राजेश साहू रहे, आपको बता दें कि उपरोक्त फाइनल मैच के दौरान तथा समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत शिवपुरी की अध्यक्ष नेहा-अमित यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं तथा अध्यक्षता अमित पडैरिया उपाध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष रितु- कृष्णकांत गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य कलावती आदिवासी, विधायक प्रतिनिधि रवि राजा, जिला पंचायत प्रतिनिधि सियाराम लोधी, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास,जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी आदि उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाडियों को सील्ड, मैडल तथा पुरुष्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, ग्राम पंचायत सेमरी में प्रथम बार जिला पंचायत अध्यक्ष के आगमन पर सरपंच श्रीमती ममता-सोनसिंह अहिरवार एवं सचिव अजब सिंह लोधी ने सोल एवं श्रीफल भेट देकर स्वागत किया,साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान भी किया गया, 

आपको बता दें कि उक्त जिला पंचायत सदस्य बाॅलीबाल कप का आयोजन मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा-अमित यादव ने खिलाडियों और ग्राम बासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य वाॅलीबॉल कप के आयोजन में खेल रही सभी टीमों के खिलाडियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दी साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समरसता का माहौल पैदा करते हैं और हमारे युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए कारगर साबित होते हैं, हमारी साथी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कामता-रघुवीर सिंह लोधी जी ने जिस तरह से यह अभिनव पहल की है उसी तरह अन्य जनप्रतिनिधियों को भी खेल-कूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना चाहिए, वही आयोजन करा रही जिला पंचायत सदस्य को अम्मा जी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता हमें सिखाती है कि अपने से बडों का नाम नहीं लेना चाहिए पर क्या करें राजनीति में न चाहते हुए भी नाम लेकर संबोधित करना पड़ता है जो मुझे उचित नहीं लगता इस लिए में कामता-रघुवीर सिंह लोधी जी को अम्मा जी कहकर हमेशा संबोधित करती हूँ, वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पडैरिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता मात्र नहीं है यह मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किसी जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया उत्कृष्ट नवाचार है निश्चित रूप से हमारे बच्चे खेल के क्षेत्र में भी आगे बढेंगे तथा खेलकूद में युवा पीढ़ि व्यस्त रहेगी तो नशा मुक्त और मोबाइल आदि से दूर रहेगी,साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्राम बासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चियों को स्कूल अवश्य भेजें और स्कूल में कोई अव्यवस्था हो तो हमें बताएं किसी को बख्शा नही जाएगा, अंत में ग्राम पंचायत सेमरी के सचिव अजब सिंह लोधी ने उपस्थित अतिथियों, खिलाडियों, पत्रकारो और ग्रामबासियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा,

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles