अथ युवा फाउंडेशन वर्ष 2023 में प्रकाशित करेगा वर्ल्ड स्टूडेंट्स हैप्पीनेस इंडेक्स -डॉक्टर देवेंद्र दांगी शिवपुरी /अथ युवा फाउंडेशन (दिल्ल...
अथ युवा फाउंडेशन वर्ष 2023 में प्रकाशित करेगा वर्ल्ड स्टूडेंट्स हैप्पीनेस इंडेक्स -डॉक्टर देवेंद्र दांगी
शिवपुरी /अथ युवा फाउंडेशन (दिल्ली) के डायरेक्टर डॉक्टर देवेंद्र सिंह दांगी द्वारा शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज
दिनाक 30 नवंबर 20222 को बताया कि अथ युवा फाउडेशन का अग्रणी उद्देश्य शिक्षा को ग्रामीण एवम वंचित क्षेत्रों तक ले जाना है,
जिस में प्रयोगात्मक कार्य शैली नॉलेज, एटीट्यूड, कौशल और समाधान केंद्रित शिक्षा ही प्राथमिकता पर होगी। बच्चो में व्याप्त अवसाद,ओवर थिंकिंग, डिस्ट्रेक्शन, प्रोकेस्टिनेशन इत्यादि व्यवहारिक समस्याओं के उन्मूलन हेतु विशेष ट्रेनिंग आयोजित की जायेगी।
जिसका क्रियान्वयन माइंडसेट केंद्रित होगा जिसमे शिक्षा को वर्तमान चुनौतियों हेतु प्रासंगिक बनाया जायेगा।
संस्थानों, शिक्षाविदो, शिक्षक, विद्यार्थी, पालक इस नूतन मिशन के अभिन्न अंग होंगे, सजग,भागीदार, व्यवहारिक तथा जिम्मेदार नागरिक बनाना इसकी एक सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
अंततः वर्ष 2023 में वर्ल्ड स्टूडेंट्स हैप्पीनेस इंडेक्स को प्रकाशित करने का एक लोक कल्याण कारी ध्येय होगा।।
No comments