Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

24 घण्टे मे पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 24 घण्टे मे पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार  शिवपुरी /दिनांक 11.11.2022 को फरियादी भगवतसिंह पुत्र स...



शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 24 घण्टे मे पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार 

शिवपुरी /दिनांक 11.11.2022 को फरियादी भगवतसिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल लोधी उम्र 70 साल निवासी ग्राम गुहासा ने अपने लडके बादामसिंह लोधी उम्र 34 साल के दिनांक 09.11.2022 को गुम हो जाने की सूचना दिये जाने पर थाना इन्दार मे गुम इन्सान क्रमांक 20/2022 कायम कर जाँच की गई तो प्रारंभिक जाँच से पाया गया कि गुमशुदा बादामसिंह लोधी से करीब 03 लाख रूपये गाँव के एक व्यक्ति ने उधार लिये थे, मृतक अपने पैसों की माँग कर रहा था, रूपये वापस न करना पडे इसके लिये आरोपी ने अपने मित्र के साथ मिलकर दो माह पूर्व योजना तैयार की और दिनांक 09.11.2022 को मंदिर चलने के बहाने से मृतक बादामसिंह को बुलाया और उसी की मोटरसाईकिल पर बैठाकर दोनो आरोपियों ने बादामसिंह की हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है धारा 364,34 भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से अपराध क्रमांक 257/2022 कायम कर घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया ।  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन मे तत्काल थाना इन्दार के फोर्स की दो पार्टी तैयार कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज प्रातः आरोपी उम्र 36 साल निवासी गुहासा को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी मित्र के साथ मिलकर बादामसिंह पुत्र भगवतसिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी गुहासा को अपने पिता जी से मंदिर पर से रूपये दिलाने के बहाने से बुलाकर डेंगा मोचार थाना कदवाया के जंगल मे रस्सी से फंदा डालकर हत्या कर देना बताया तथा मृतक की लाश व उसका मोबाईल बरामद कराया इस प्रकार थाना इन्दार पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे रिपोर्ट के 24 घण्टे के अंदर ही हत्या की घटना का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी केएन शर्मा,सउनि श्यामलाल खरगे, प्र.आर. वहीद खान,आरक्षक महेशसिंह, आरक्षक राहुल कुमार, प्र.आर चालक रंजीत खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles