कट्टे की नोक पर नगर परिषद अध्यक्ष पति को उठाया 2 लाख रूपये की मांग कोलारस/रन्नौद नगर में नगर परिषद अध्यक्ष पति से रंगदारी मांगने का मामला ...
कट्टे की नोक पर नगर परिषद अध्यक्ष पति को उठाया 2 लाख रूपये की मांग
कोलारस/रन्नौद नगर में नगर परिषद अध्यक्ष पति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। नगरपरिषद अध्यक्ष पति ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है।
बंधक बना कर दो लाख रुपए की रखी थी मांग -
रन्नौद नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद कुशवाह ने रन्नौद थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नगरपरिषद अध्यक्ष पति ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की दोपहर रन्नौद के बस स्टैंड गांधी चौक पर खड़ा हुआ था इसी दौरान भूरा तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी का फोन आया और मुझे काम की कहकर मंडी बुला लिया। इसके बाद भूरा तिवारी उंसे जंगल में स्थित सिध्दकलेश्वर स्थान पर ले गया। जहां भूरा और उसके दो साथियों ने उसके हाथ बांध दिए। भूरा तिवारी ने कट्टा लगाते हुए धमकी देने लगा कि मैंने तेरे को पहले मना किया था कि तू मेरी बार्ड से चुनाव मत लडना। हम काफी समय से वहां से सक्रिय हैं लेकिन तूने नहीं मानी और अब तू नेता बन गया है। तुझे अब दो लाख रुपए देने होंगे।
मंदिर पर खिलाई थी कसम, 23 को पैसे देने का किया था वादा -
नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह के पति जमुना प्रसाद ने पुलिस को बताया मंदिर में मुझसे कसम खिलाई गई मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा और 23 नवंबर को दो लाख रुपए दे दूंगा। तब कहीं जाकर वह छूट के घर आया था।
रात में फिर घर पहुंचा धमकाने -
जमुना प्रसाद ने बताया कि बीती रात भूरा तिवारी फिर एक बार घर पर आता है और फिर से धमकी देकर चला जाता है। इससे वह बहुत ही डरा हुआ है। इसकी शिकायत अपने परिजन और समाज के लोगों के साथ चर्चा करने के बाद रन्नौद थाने में पहुचकर दर्ज कराई है।
रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपी भूरा तिवारी एंव अन्य दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी
No comments