Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

खनन माफिया पर 50 लाख कर जुर्माना

  खनियाधाना अवैध खनन करते पाए जाने पर  माफिया पर लगाया 50  लाख का जुर्माना खनियाधाना/जिले में अवैध खनन के विरूद्घ लगातार कार्रवाई की जा रही ...

 खनियाधाना अवैध खनन करते पाए जाने पर  माफिया पर लगाया 50  लाख का जुर्माना

खनियाधाना/जिले में अवैध खनन के विरूद्घ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर खनिज अधिकारी की कार्रवाई में

पिन्टू पुत्र  प्रकाशचन्द्र जैन, महेन्द्र पुत्र श्री हनमत लोधी , निवासी ग्राम चमरौआ तहसील खनियाधाना को खनिज अधिकारी द्वारा जारी सूचना पत्र में खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार अवगत कराया गया है कि ग्राम हीरापुर में सर्वे नं . 72 रकवा 4.11 हे . में लगभग 3227.7 घन मीटर मिट्टी का अवैध उत्खनन होना पाया गया । खनि निरीक्षक द्वारा भी इस संबंध में अवैध उत्खनन होने संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है । माफियाओ के द्वारा अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने से क्यों न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन , परिवहन तथा भंडारण का निवारण ) नियम 2022 के नियम 18 के तहत प्रशमन किये जाने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति की राशि एवं रॉयल्टी की 15 गुना अर्थशास्ति की राशि इस प्रकार कुल राशि 48,41,550 / - रूपये अधिरोपित की जावे अथवा प्रशमन न करने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खदान धारकों द्वारा अनियमितता बरतने पर खदानों को निरस्त किया जा रहाहै। शिवपुरी डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles