Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

थाना अमोला पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब एवं 163 खाली क्वाटर एवं 430 क्वाटर के खाली ढक्कन जप्त

थाना अमोला पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब एवं 163 खाली क्वाटर एवं 430 क्वाटर के खाली ढक...

थाना अमोला पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब एवं 163 खाली क्वाटर एवं 430 क्वाटर के खाली ढक्कन जप्त

    शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  राजेश  सिंह चन्देल एवं अति. पु. अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया शिवपुरी के आदेशानुसार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आँपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.11.22 को थाना प्रभारी अमोला उ0नि0 संतोष भार्गव को मुखविर सूचना मिली की ग्राम सलैया मे एक घर मे एक महिला अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब खाली क्वार्टर मे भरकर बेच रही है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अमोला मय फोर्स के झांसी रोड ग्राम सलैया पहुचा शिवपुरी से झांसी जाने बाले रास्ते पर पुष्पा लोधी के घर जाकर दबिस दी तो उसके घर के कमरे मे एक प्लास्टिक की नीले रंग की 60 लीटर की जरीकेन मे करीब 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एक प्लास्टिक की बोरी मे 430 प्लेन देशी मदिरा के ढक्कन जिन पर म.प्र. आवकारी हिन्दी मे लिखा है एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे सफेद देशी प्लेन मदिरा के 163 क्वार्टर मौके से जप्त कर आरोपिया पुष्पा लोधी पत्नी विजय सिहं लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम सलैया को गिरफ्तार किया । आरोपिया के विरूध्द थाना अमोला पर अप0 क्र0 255/22 धारा 49(क) , 34(2) आबकारी एक्ट  का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपिया को गिरफ्तार करने व अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी अमोला उ0नि0 संतोष भार्गव , सउनि पीएल पाण्डेय, सउनि वासुदेव प्रसाद , सउनि विवेक भट्ट , प्र0आर0 376 हरदयाल जोशी , प्र0आर0 481 राकेश सेंगर ,प्र0आर0 234 प्रहलाद यादव , प्र0आर0 604 भीकम सिंह , आर0 965 सुनील धाकड , आर0 804 संदीप राठौर, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव , आर0 404 अर्जुन रावत ,आर0 693 नीतेन्द्र सिंह , आर0 607 शिवम यादव ,म0आर0 156 पूजा देवरिया की सराहनीय भूमिका रही है ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles