Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

6.40 करोड़ के तहसील भवन का यशोधरा राजे सिंधिया ने किया भूमिपूजन

  6.40 करोड़ के तहसील भवन का यशोधरा राजे सिंधिया ने किया भूमिपूजन कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्टर से कहा : एक छत के नीचे मिलनी चाहिए ज...

 







6.40 करोड़ के तहसील भवन का यशोधरा राजे सिंधिया ने किया भूमिपूजन

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने कलेक्टर से कहा : एक छत के नीचे मिलनी चाहिए जन-जन को सुविधा


शिवपुरी। विकसित शिवपुरी-बेहतर शिवपुरी अब नारा न होकर जमीनी हकीकत होती जा रही है।  जी हॉ। इसका प्रमाण यह है कि 6 करोड़ 40 लाख रूपए की बहुमूल्य लागत से बनने वाले तहसील भवन का कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज भूमिपूजन किया है।  शिवपुरी की रंगत में विकास के चहुमुंखी रंग घोलने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने हाल ही में शिवपुरी को 50 करोड़ रूपए से अधिक की थीम रोड की सौगात दी है। 30-40 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से बनने वाला कलेक्ट्रेट भवन भी जल्द शिवपुरी की भव्यता में चार चांद लगाएगा। तहसील भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में गेंती चलाते हुए श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी का बहुमुखी विकास मेरी जिम्मेदारी है। मैं चाहती हूं कि मेरे कार्यकाल से पहले मैं शिवपुरी के विकास के लिए और जन-जन की सुविधा के लिए जो-जो जरूरी है वह सब समय रहते कर दूं। कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भूमि पूजन कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार को कहा कि करोड़ों की लागत से बनने वाले तहसील भवन में एक ही छत के नीचे जन-जन को सभी सुविधा मिलनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री की सोच को सार्थकता देने में सहमति व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि तहसील भवन बड़ा बनेगा और इसमें तहसील से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी और पटवारी एक ही स्थान पर बैठकर कार्यालय में आने वाले नागरिकों को जन सुविधा प्रदान करेंगे। श्रीमंत ने यह भी कहा कि यहां आने वाले नागरिकों को कोई समस्या न हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी आपकी हैँ। जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए।


जिंदाबाद और जयकारों से श्रीमंत का हुआ भव्य स्वागत

शिवपुरी के नागरिकों से अपना पारिवारिक नाता रखने वाली श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के स्वागत में आज फिर पलक पांवड़े बिछा दिए गए। जब श्रीमंत ग्वालियर से शिवपुरी आते समय कठमई पहुंची तो यहां नागरिकों के विशाल हुजूम न श्रीमंत के स्वागत में उन्हें फूलमालाओं से लादकर महाराज जिंदाबाद और जयकारे के गगनभेदी नारे लगाए। स्वागत के लिए आतुर नागरिकों के प्रति अपना समर्पण सार्वजनिक करते हुए श्रीमंत ने सबका आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि करोड़ों रूपए के तहसील भवन और ठकुरपुरा में 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सडक़ और संजीवनी केंद्र की स्वीकृति से उत्साहित शिवपुरी के नागरिकों ने श्रीमंत का भव्य स्वागत महाराज जिंदाबाद के जयकारों से जमकर किया। महाराज के स्वागत के लिए बड़ी तैयारियां उनके समर्थकों और शिवपुरी के नागरिकों ने कर रखी थीं। भाजपा नेता भानू दुबे ने बताया कि जब महाराज वार्ड नं. 1 में सडक़ और संजीवनी केंद्र की सौगात देने पहुंची तो वार्डवासियों में श्रीमंत के स्वागत के लिए अभूतपूर्व उत्साह था। महाराज को फूलमालाओं से लाद दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों ने खुले ह्दय से श्रीमंत का आभार प्रकट करते हुए जमकर जिंदाबाद और जयकारे के नारे लगाए।


वार्ड नं. 1 में 50 लाख से बनेगी सडक़ और संजीवनी क्लीनिक

 शिवपुरी। नगरीय क्षेत्र में लाखों-करोड़ों रूपए की लागत से शिवपुरी के नागरिकों को सुविधा देने के लिए श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया स्वप्रेरणा से संकल्पित हैं। आज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड नं. 1 में 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सडक़ और संजीवनी क्लीनिक के कार्य को स्वीकृति प्रदान की। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड नं. 1 में आयोजित कार्यक्रम को मंच से संबोधित करते हुए वार्ड वासियों से कहा कि आपने अच्छा जनप्रतिनिधि अपने वार्ड से चुना। आपका पार्षद अमरदीप वार्ड के विकास के लिए सतत् प्रयासरत रहता है। वार्ड में 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाली मुख्य सडक़ के निर्माण के लिए वह लगातार मेरे संपर्क में रहा। उसने हर संभव कोशिश की कि जल्द से जल्द वार्डवासियों को नई सडक़ की सुविधा मिले। पार्षद की रूचि और जन सेवाभाव देखकर मैंने उसकी पूरी सहायता की और आज मुझे खुशी है कि आपके वार्ड में 25 लाख रूपए की लागत से थीम रोड से लेकर ठकुरपुरा तक की रोड जल्द बनेगी इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने वार्ड वासियों को एक और खुशखबरी देते हुए कहा कि श्रीमंत के आशीर्वाद से आपको जल्द ही 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक की भी सुविधा मिलेगी। वार्डवासियों को मिली सडक़ और संजीवनी क्लीनिक की सौगात से पूरे वार्ड में हर्ष का माहौल निर्मित हो गया। सभी ने महाराज जिंदाबाद के नारे लगाए

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles