वार्ड-66 को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी : श्री कुशवाह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं महाप...
वार्ड-66 को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी : श्री कुशवाह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने बड़ोरी की विभिन्न गलियों में लगभग 43 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन
ग्वालियर / जिस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य इत्यादि बुनियादी सुविधायें बेहतर होती हैं वहाँ की आर्थिक प्रगति भी तेजी से होती है। इसी सोच के साथ शहर के वार्ड-66 में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वार्ड-66 को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह वार्ड-66 के अंतर्गत बड़ोरी की विभिन्न गलियों में लगभग 83 लाख रूपए की लागत से नालियों सहित मूर्तरूप लेने जा रहीं सीमेंट कंक्रीट सड़कों का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने की।
सोमवार को बड़ोरी में आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति श्री मनोज तोमर, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ऊषा मावई तथा सर्वश्री गिर्राज मावई, केशव सिंह गुर्जर, रमेश शर्मा व जगदीश सेंथिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने वार्ड-66 से जुड़ी विभिन्न बस्तियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की घोषणा भी इस अवसर पर की। जिसमें सिकरौदी में सामुदायिक भवन व बड़ोरी में मुक्तिधाम निर्माण एवं इस क्षेत्र में अधिक क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थापना शामिल है। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थित एक सिद्ध स्थल पर अपनी विधायक निधि से सोलर लाईट लगवाने की घोषणा भी इस अवसर पर की। साथ ही कहा कि वार्ड-66 के विकास के लिये केन्द्र व राज्य सरकार तथा नगर निगम निधि से भरपूर आर्थिक राशि मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित किए गए पात्र परिवारों को जल्द ही विशेष शिविर लगाकर हितलाभ वितरित किए जायेंगे।
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि शहर में शामिल हुए वार्ड-66 सहित सभी नए वार्डों में नगर निगम निधि से विकास के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि वे शहर के नए वार्डों के विकास के लिये दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार के साथ नगर निगम से भी इन वार्डों के सुनियोजित विकास के लिये धनराशि उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्माण कार्यों के साथ-साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को भी पूरी प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित कर रही है। इसी सिलसिले में हाल ही में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर लगाकर जरूरतमंद परिवारों को सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित कराया गया है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ऊषा मावई ने ग्राम बड़ोरी में श्मशान घाट निर्माण की मांग रखी, जिसे जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने दिलाया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण कर एवं भूमिपूजन कर बड़ोरी की विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज मावई द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिकरौदी व बड़ोरी सहित वार्ड-66 से जुड़े विभिन्न बस्तियों के नागरिक मौजूद रहे।
No comments