Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

थाना खनियाधाना ने अप. क्रमांक 668/2022 धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे फरार दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना खनियाधाना ने अप. क्रमांक 668/2022 धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे फरार दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल    शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  राजेश स...


थाना खनियाधाना ने अप. क्रमांक 668/2022 धारा 34(2) आवकारी एक्ट मे फरार दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे  श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर श्री  दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशन के पालन मे  दिनांक 22.11.2022 को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  के ग्राम नदनवारा मे मुन्शी उर्फ सरदारसिह के खेत मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव बनाई जा रही  । उक्त सूचना पर मय फोर्स के नदनवारा का हार मुन्शी चौहान के खेत पर पहुचे तो मौके पर   05 ड्रम प्रत्येक ड्रम मे 200- 200 लीटर कुल 1000 लीटर लहान (गुड़ व महुआ ) होना पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया व दो प्लास्टिक की कट्टियो मे कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व शराव उतारने के पांच प्लास्टिक के ड्रम , एक लोहे के ड्रम व एक एल्यूमीनियम की हाडी कुल कीमती 18000 रुपये का होना पाया गया मौके से आरोपीगण 01. संजू पुत्र मुन्शी उर्फ सरदार सिह चौहान 02. सरदार सिह उर्फ मुन्शी चौहान निवासीगण ग्राम नदनवारा  थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी (म.प्र.) के विरूध्द अपराध क्र. 668/2022 धारा  34(2) आवकारी एक्ट का कायम किया गया था मौके से


फरारसुदा आरोपीगणो को आज दिनांक 28.11.2022 को संजू पुत्र मुन्शी उर्फ सरदार सिह चौहान 02. सरदार सिह उर्फ मुन्शी चौहान निवासीगण ग्राम नदनवारा  थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी (म.प्र.) गिरफ्तार माननीय न्यायालय मे पेश गया है जो वर्तमान मे उपजेल पिछोर मे न्यायिक हिरासत मे है । 

            उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय प्र.आर. 324 राजकुमार सेगर , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 671 रवि वाथम , आर. 621 बनवारी भिलाला , मय आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर  के महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles