Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

महज 8 मिनिट के भीतर बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या

  महज 8 मिनिट के भीतर बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या  लूटे गए मोबाइल से हुआ हत्या का खुलासा कोलारस-थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात हुई एक बुज...

 






महज 8 मिनिट के भीतर बदमाशों ने की वृद्ध की हत्या 

लूटे गए मोबाइल से हुआ हत्या का खुलासा

कोलारस-थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात हुई एक बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश आज कोलारस पुलिस के द्वारा कर दिया गया।

8 मिनिट के भीतर कर दी गई थी हत्या 

कोलारस/थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई की रात वेदा होटल के सामने पुरुषोत्तम धाकड़ अपनी 70 वर्षीय मां साजिंदेबाई के साथ खेत से निकलकर हाईवे तक पहुचा था इसी दौरान पुरुषोत्तम ने अपनी मां को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और बाइक से मजदूरों को छोड़ने पडोरा की ओर निकल गए थे कुछ ही देर में जब वापस आया तो उसकी मां सड़क किनारे खड़ी हुई नहीं मिली जब पुरुषोत्तम ने अपनी मां की तलाश की तो उसका शव पास के खेत में पड़ा हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो महज पुरुषोत्तम 8 मिनट के भीतर लेबर को छोड़कर अपनी मां के पास पहुंच चुका था परंतु मौके पर उसकी मां नहीं मिली थी। खेत मे पड़ी पुरुषोत्तम की मां के गले और कानों में सोने के आभूषण पहने हुई थी उसके पास एक मोबाइल भी था। जो मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने लूट की वारदात की नीयत से की गई हत्या की जांच शुरू कर दी थी।


मोबाइल के जरिए हत्यारे तक पहुँची पुलिस - 


थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया लगातार पुलिस साइबर टीम की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस को हत्यारे की लोकेशन भोपाल और अशोकनगर में मिली थी। पुलिस टीम को भोपाल में मोबाइल की आखरी लोकेशन मिली। भोपाल में जाकर पुलिस ने दानिश अली ने पूछताछ की तो दानिश ने पुलिस को बताया कि एक मोबाइल मेहरबान नाम के एक मजदूर ने गिरबी रखा था परन्तु वह उस मोबाइल को वापिस ले गया। मेहरबान रैन बसेरा में रहकर मजदूरी का काम करता है।


थाना प्रभारी ने बताया इस बीच पुलिस टीम को एक ऐसी संस्था के बारे में जानकारी लगी जो संस्था आवारा किस्म के लोगों के आधार कार्ड बनाने का कार्य करती। पुलिस पड़ताल मेहरबान नाम की शख्स के दस्तावेजों की पहचान की गई फिर जब उन दस्तावेजों को भोपाल के रहने वाले दानिश अली को बताया गया तो उसने फोटो के आधार पर मेहरबान की पुष्टि कर दी। मेहरबान के दस्तावेजों के आधार पर मेहरबान की पहचान अशोकनगर जिले के पीपलाखेड़ा थाना देहात अशोकनगर निवासी मेहरबान अहिरवार पुत्र गणेशराम अहिरवार के रूप में हुई। पुलिस ने जब मेहरबान को राउंडअप कर पूछताछ की तो मेहरबान ने गुनाह कुबूल कर लिया।


मेहरबान ने बताया कि कोलारस थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या लूटपाट के मकसद से कर दी गई थी इस हत्या में विक्की कोरी निवासी बांसी थाना जखौरा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश व एक अन्य भी सहयोगी था। पुलिस ने आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर वृद्ध महिला से लूटा हुआ माल बरामद कर आरोपी के सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि आरोपी विक्की कोली हत्या के आरोप में एक जेल में बंद है उसे जल्द ही पूछताछ के लिए शिवपुरी लाया जाए

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles