सरकारी भूमि पर कुशवाह समाज के लोगों ने किया था अतिक्रमण डबरा/ सरकारी जमीन को लेकर आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे है कि सरकारी जमीन को...
सरकारी भूमि पर कुशवाह समाज के लोगों ने किया था अतिक्रमण
डबरा/ सरकारी जमीन को लेकर आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे है कि सरकारी जमीन को हथियाने के लिए लोग डॉ. भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता की मूर्ति स्थापित कर जमीन को कब्जाना चाहते है लेकिन जिला कलेक्टर के निर्देषन में स्थानीय प्रषासन ने ऐसे लोगों के मनसूबों को हमेषा के लिए खत्म कर दिया कि सरकारी जमीन पर कोई भी असामाजिक व्यक्ति कब्जा नहीं कर सकता। सोमवार की दोपहर नगर पालिका प्रषासन ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को उठाकर ससम्मान नगर परिषद भवन में रखवा दिया है।
दरअसल, कुषवाह समाज के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था और जमीन हथियाने को लेकर कुषवाह समाज के लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को उक्त स्थान पर स्थापित कर दिया लेकिन जैसे ही प्रषासन के आला अफसरों को उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा करने की जानकारी मिली तो स्थानीय प्रषासन अलर्ट हो गया और प्रषासन ने बखूबी कार्यवाही करते हुए उक्त सरकारी जमीन को कुषवाह समाज के लोगों से आजाद करा लिया।
पहुंची थी इमरती देवी सुमन
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लघु उद्योग की अध्यक्ष श्रीमति इमरती देवी सुमन भी बिलौआ स्थित उस सरकारी जमीन पर पहुंची जहां कुषवाह समाज के लोगों ने कब्जा कर रखा था। उन्होनें लोगों को समझाइष दी कि उक्त सरकारी भूमि गौषाला के लिए अधिकृत है और यहां गौषाला का निर्माण होगा, जिस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा जिसको लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को स्थानीय महिलाओं के आक्रोष का सामना करना पडा लेकिन पुलिस प्रषासन की मौजूदगी में सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से मामला प्रषासन ने निपटा लिया।
मामला राजस्व के अधिकारियों से जुडा हुआ था राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका प्रषासन के साथ मिलकर संविधान निर्माता की प्रतिमा को उक्त स्थान से हटाकर ससम्मान नगर पालिका में रखवा दिया गया है। जिस जमीन पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को कुषवाह समाज के लोगों ने स्थापित की थी वह गौषाला की अधिकृत सरकारी भूमि है।
जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर
No comments