Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

वॉलीबॉल कप मैं रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

  बॉलीबाल कप में युवा टीम सेमरी फाइनल में तो दुल्हई और भौती सेमीफाइनल में रविवार को होगा फाइनल मुकाबला शिवम पाण्डेय  पिछोर/शनिवार को जिले के...

 




बॉलीबाल कप में युवा टीम सेमरी फाइनल में तो दुल्हई और भौती सेमीफाइनल में रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

शिवम पाण्डेय 

पिछोर/शनिवार को जिले के पिछोर अनुविभाग की ग्राम सेमरी में जिला पंचायत सदस्य बॉलीबाल कप 2022 का आयोजन जिला पंचायत सदस्य कामता-रघुवीर सिंह लोधी एवं ग्राम पंचायत सेमरी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, ईई आरईएस राजीव पाण्डेय,जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास,जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी, जनपद उपाध्यक्ष रामरतन लोधी,उपयंत्री घनश्याम झा,ग्राम सरपंच ममता अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया, 

आपको बता दें कि जिला सीईओ साहब ने मैच व्रेक के दौरान उपस्थित बच्चों को जलेबी रेस, चम्मच रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं कराई,जिसमें समस्त बिजेता प्रतिभागियों को पुरुष्कार के रूप पेन- कांपी वितरित कर उत्साहवर्धन किया, 

आपको बता दें कि शनिवार को दो मैच आयोजित करवाये गए जिसमें पहला क्वाटर फाईनल मैच खोड- भौती टीम के बीच खेला गया जिसमें भौती टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिनका मुकाबला दुल्हई से होगा, दूसरे मैच में सेमरी युवा टीम और सेमरी सीनियर टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें युवा टीम ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, 

मैच में रेफरी का कार्य राहुल सगर व नरेंद्र गुप्ता सचिव ने किया एवं कमेंट्री धर्मेन्द्र सोनी खोड़,पूर्व सरपंच बृजेन्द्र योगी, अरविंद शर्मा, डा.अजय श्रीवास्तव ने की, स्कोरर रहे शिवम शर्मा (शिवा) ने की, 

ग्राम पंचायत सेमरी के सचिव अजबसिंह लोधी ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना के उपलक्ष्य में ग्रामीण अंचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए 4 दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसका फाइनल मुकाबला 6 नवम्बर रविवार को होगा जिसमें प्रथम पुरुष्कार 5100 रुपये एवं द्वितीय पुरुष्कार 3100 रुपये का दिया जाएगा, साथ ही बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्रीय युवाओं और खिलाड़ियों द्वारा आयोजकों को भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles