निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से करें संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर किया अवलोकन ग्...
निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण गंभीरता से करें
संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर किया अवलोकन
ग्वालियर / निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने, हटाने एवं सुधार का कार्य मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने आज ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर में चार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय माधवीनगर, डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय कक्ष क्रमांक-1, 2 व 3 में पहुँचकर निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया और बीएलओ से विस्तार से चर्चा की। उनके साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम ग्वालियर श्री प्रदीप तोमर सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ मौजूद थे।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने सभी बीएलओ से कहा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनके नाम सूची से हटाए जाएँ। इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों के नाम सूची में जुड़ें। इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिये जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया जाए कि वे नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता शहर छोड़कर बाहर चले गए हैं उनके नाम भी सूची से पृथक किए जाएँ।
संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर से भी कहा कि वे सुनिश्चित करें कि उनके सभी बीएलओ निर्धारित समय पर अपने-अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहें और मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से करें। जो बीएलओ अपने कार्य में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
No comments