फारेस्ट क्षेत्र की बाउंड्री बल बाजार में बिकने के मामले में ,रेंजर कृतिका शुक्ला, पर आज तक कार्यवाई दूर,। पॉइंट 1,,50 हेक्टेयर में प्लांटे...
फारेस्ट क्षेत्र की बाउंड्री बल बाजार में बिकने के मामले में ,रेंजर कृतिका शुक्ला, पर आज तक कार्यवाई दूर,।
पॉइंट 1,,50 हेक्टेयर में प्लांटेशन था, 1.50 वाई 1.50 की चारो ओर बाउंड्री मौजूद थी, बाउंड्री चोरी गई तो पौध, मवेशी चर कर सफाया कर गए,।।
पॉइंट, 2 ,,लाखो रुपये के प्लांटेशन के पौधे कांड एवं दीवाल चोरी मामले में , मामला ठंडे बस्ते की कहानी, रेंजर कृतिका शुक्ला को बड़ा अभयदान,।
पॉइंट 3,, करीब 4 किलो मीटर लम्बाई में,बनी थी खराई तेंदुआ रेंज क्षेत्र में बाउंड्री बल की दीवाल,।।
पॉइंट 4,, दो डिप्टी रेंजर सस्पेंड हुए दो वन रक्षक पर बड़ी कार्यवाई हुई, रेंजर कृतिका शुक्ला पर कार्यवाई क्यों रखी दूर बड़ा सबाल,।।
रन्नौद/ जिले के वन मंडल शिवपुरी के अंतर्गत आने वाला वन परिक्षेत्र कोलारस की सब रेंज खराई तेंदुआ में बने प्लांटेशन की एक एक बोल्डर चोरी कर ले गए थे दबंग पत्थर , माफिया , माफिया की चेतावनी के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सिंह व रेंजर कोलारस, जब उक्त समय प्लांटेशन की बाउंड्री बल से भरे टेक्टर ट्राली सहित पकड़ना चाही तो अभद्रता कर भगा ले गए टेक्टर ट्राली, उक्त घटना के बाद जिम्मेदारों ने अपनी घटना का जिक्र भी किया, जिसके बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाई की गई, अंत मे जब वन महकमे की काली कारगुजारी सामने आई तो आनन फानन में ,दो डिप्टी रेंजर तथा, दो वन रक्षकों पर कार्यवाई कर मामले को दबाने का प्रयास लगातार जारी रहा , ओर रेंजर कृतिका शुक्ला पर अभयदान देकर कार्यवाई से दूर रखा गया है मामला समझ से परे जिम्मेदारो को रेंजर पर भी कार्यवाई करना चाहिए।।
जानकारी के अनुसार , पाठको को बता दे कि, 4 मई 2022 को वन परिक्षेत्र कोलारस के सब रेंज खराई तेंदुआ में बने प्लांटेशन की एक एक पत्थर की बाउंड्री बल को गांव के ही दबंग माफ़िया ने वन महकमे को खुली चुनोती देते हूए, चोरी कर बाजार में ओने पौने दामों में बिक्री कर दिया था, अंत मे बचा बोल्डर पत्थर को भरने पहुचे माफिया तो ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की ओर से एसडीओ मनोज कुमार सिंह व कोलारस के प्रभारी रेंजर गोपाल जाटव अपनी टीम के साथ खराई सब रेंज के देहरबारा बीट क्रमांक में जा पहुचे वहां देखा कि खुला चेलेंज देने वाले माफिया वन भूमि में बने प्लांटेशन की बची खुची दीवाल के पत्थर भर कर ले जा रहे थे, तब वहां मौजूद अधिकारियों ने रोका तो अभद्रता कर भाग निकले, उक्त घटना की वीडियो बना रहे एसडीओ मनोज कुमार सिंह का मोबाइल छीन कर सारा डाटा डिलीट कर वहां से भागने में नो दो ग्यारह हो गए, ।
बता दे कि जब वन महकमे की किरकिरी हुई तो वह आनन फानन में पुलिस थाना पहुचे जहां शिकायती आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कार्यवाई की मांग की गई, घटना गम्भीर देख थाना प्रभारी ने बिना देरी करे कार्यवाई कर डाली,।
बताया जाता है कि उक्त घटना क्रम में वन महकमे की कारगुजारी भी उजागर हुई तो वन मंडल अधिकारी मीणा कुमारी मिश्रा शिवपुरी ने सख्त यू टर्न लेकर , कोलारस वन परिक्षेत्र के दो डिप्टी रेंजर तथा दो वन रक्षकों पर कार्यवाई कर मामले से इतिश्री दर्ज कर ली।।,
उक्त कार्यवाई के बाद एक बड़ा
सबाल खड़ा होता है कि, क्या एक जिम्मेदार डीएफओ मेडम को केवल इन छोटे कर्मचारी पर कार्यवाई कर क्या ठीक लगता है, बड़ी लापरवाही में क्या रेंजर कृतिका शुक्ला दोषी नही है क्या, इतने बड़े कांड में रेंजर कृतिका शुक्ला पर इतना बड़ा अभयदान कहा तक उचित है,।।आगे जिम्मेदार क्या कुछ उचित कार्यवाई करते है रेंजर कृतिका शुक्ला पर देखना दिलचस्व होगा मामला,।।
No comments