Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

हादसे के शिकार पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

  मोरबी ।  पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी ब्रिज हादसे में घायल लोगों से अस्‍पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्‍होंने हादसे से प्रभावित लोगो...

 मोरबी । पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी ब्रिज हादसे में घायल लोगों से अस्‍पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्‍होंने हादसे से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। पीएम ने गुजरात के मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने घटना वाले दिन को लेकर अधिकारियों से बात भी की। बता दें कि रविवार की शाम मोरबी में हुए पुल हादसे में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

मोरबी का दौरा करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। अंग्रेजों के जमाने का यह पुल, जिसे कई महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था। बीते रविवार को टूट गया था। इस घटना में 47 बच्चों समेत 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, जिस समय यह पुल टूटा था उस समय उस पर 500 से ज्यादा लोग सवार थे। जबकि इस पुल की क्षमता महज 125 लोगों के भार उठाने की थी।

हादसे को लेकर विपक्ष ने गुजरात में सत्‍तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है।  विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और आप  ने राज्‍य में दो दशक से अधिक समय से सत्‍ता पर काबिज बीजेपी और पीएम मोदी से इस बात का जवाब मांगा है कि आखिरकार काम को प्रमाणित किए बिना समय से पहले पुल को फिर से कैसे शुरू कर दिया गया?
सूत्रों ने बताया कि ओरेवा ग्रुप की ओर से कराए गए सात माह के नवीनीकरण काम के दौरान ब्रिज के कुछ पुराने केबल्‍स को नहीं बदला गया। यह ब्रिज नवीनीकरण कार्य के लिए मार्च माह से बंद था और इसे पिछले हफ्ते ही फिर से खोला गया। इसके 12 से 17 रुपये के टिकट बेचे गए लेकिन ब्रिज चार दिन बाद ही धराशायी हो गया।मामले में पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्यादातर कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने एफआईआर में में कहा है कि ब्रिज को निर्धारित समय से पहले फिर से खोलना “गंभीर रूप से गैर जिम्मेदार और लापरवाहीपूर्ण व्‍यवहार” था।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles