Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कृषि मेला को लेकर कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कृषि मेला 11 से 13 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगा आयोजित  कृषि मेले में टेन्ट, लाईट, माईक, भोजन एवं वाहन आदि के देयकों के स...


कृषि मेला 11 से 13 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगा आयोजित 

कृषि मेले में टेन्ट, लाईट, माईक, भोजन एवं वाहन आदि के देयकों के सत्यापन के लिये समिति गठित: जिला दण्डाधिकारी ने किये आदेश जारी 

मुरैना/तीन दिवसीय कृषि 11 से 13 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में आयोजित किया जायेगा। कृषि मेले में जिले के एवं अन्य जिलों के कृषकों की सहभागिता रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान कृषकों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण एवं कृषि संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य व्हीआईपीगण सम्मिलित होंगे। 

इसके लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कार्यक्रम में टेन्ट, लाईट, माईक, भोजन एवं वाहन इत्यादि के देयकों के सत्यापन के लिये समिति का गठन किया है।      

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना श्री शिवलाल शाक्य समिति के अध्यक्ष रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9009890900 है। इसी तरह समिति में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या उपाध्यक्ष रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9826134925 है। सचिव के रूप में जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनील श्रीवास्तव रहेंगे, इनका मोबाइल नंबर 9827549542 है। सदस्य के रूप में जिला पंचायत मुरैना के लेखा अधिकारी श्री एमएम बेग, नगर निगम आयुक्त श्री संजीव कुमार जैन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री इंदर सिंह जादौन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसएल बाथम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आरआर सुमन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री बीएस तोमर, प्रभारी एसडीओ ईएण्डएम मुरैना श्री डीके राजौरिया रहेंगे। 

समिति के संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कृषि मेले में हुये समस्त प्रकार के व्यय टेण्ट, लाईट, माईक, भोजन एवं वाहन इत्यादि के देयकों के सत्यापन के लिये उत्तरदायी होंगे।  


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles