Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कथा के पांचवे दिन भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया

  श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिवस भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया श्रोता मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण करते नजर आए गुना। मानस भवन में आयोजित श...

 


श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिवस भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया

श्रोता मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण करते नजर आए

गुना। मानस भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में कथा व्यास पूज्य आचार्य श्री अभिषेक भाई जी के श्री मुख से कथा में भगवान के जन्मोत्सव के पश्चात उनकी बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसमें ग्वाल वालों के संग माखन लीला साथ ही गौचरण की लीला एवं पूतना वध कालिया मर्दन इत्यादि लीलाओं का बहुत ही सुंदर चित्रण व्यास जी द्वारा किया गया इस कथा में एक बात विशेष देखने में आई व्यास जी द्वारा जो कथाओं का वर्णन किया जाता है वह इतना सहज और सुंदर है कि श्रोताओं के दिलों दिमाग पर छा जाता है और श्रोता मंत्रमुग्ध होकर कथा श्रवण करते नजर आए कथा के विराम में इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए भगवान द्वारा गिर्राज पर्वत को धारण किया गया उसकी लीला का वर्णन किया गया एवं गिरिराज धरण को छप्पन भोग की अर्पित किए गए। आयोजक परिवार ने सभी श्रोताओं से कथा में आने का अनुरोध किया है। कल की कथा में  श्री कृष्ण रुक्मणी मंगल विवाह उत्सव का दर्शन कराया जावेगा कथा का समय प्रतिदिन 2:00 से 6:00 बजे तक है।



No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles