Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

चंबल-ग्वालियर कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां के कृषक आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ें और खेती को उन्नत खेती बनायें- केन्द्रीय मंत्री

चंबल-ग्वालियर कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां के कृषक आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ें और खेती को उन्नत खेती बनायें- केन्द्रीय मंत्री केन्द्रीय मंत्र...





चंबल-ग्वालियर कृषि प्रधान क्षेत्र है, यहां के कृषक आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ें और खेती को उन्नत खेती बनायें- केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री ने तीन दिवसीय कृषि मेला की तैयारियों एवं स्थल का किया निरीक्षण

मुरैना/ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारा चंबल-ग्वालियर संभाग कृषि प्रधान क्षेत्र है। इसलिये यहां के कृषक आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ें और अपनी खेती को उन्नत खेती बनायें। इसके लिये 11, 12 एवं 13 नवंबर को तीन दिवसीय कृषि प्रशिक्षण मेले का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा है। कृषि मेला और प्रदर्शनी में विशेषज्ञों द्वारा नवीन आधुनिक टेक्नोलॉजी से खेती को उपजाऊ बनाया जाये ताकि खेती लाभ का सौदा साबित हो। इसके लिये उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भारत सरकार कृषि मंत्रालय से आये अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की और उनको इवेंट, टेंट आदि लगाने में सुधार की बात कही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंषाना, भारत सरकार कृषि मंत्रालय से आये श्री संयुक्त सचिव भारत सरकार कृषि मंत्रालय श्री सैम्योल, कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढपाले, अपर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक तथा कृषि मंत्रालय से आये समस्त अधिकारी एवं एवं जिला स्तर की तैयारियों में जुटे अधिकारी व इवेंट ठेकेदार उपस्थित थे। 

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 11 नवंबर को कृषि मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा। इसके बाद कृषकों का प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ होगा। श्री तोमर ने कहा कि कृषि मेले में भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर और शिवपुरी से तीनों दिन लगभग 33 हजार कृषक आने की उम्मीद है जिसमें प्रथम दिन 18 हजार कृषक आयेंगे। उसके बाद 12 एवं 13 नवंबर को 10-10 हजार कृषक आने की उम्मीद है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषकों को स्टेडियम में लगभग 10 बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसानों को बस में बिठाते समय स्वल्पाहार के तौर पर नाश्ता दें। बस से उतरने पर ही उनका आईडी और भोजन के कूपन तत्काल मुहैया करायें। कृषकों को स्टेडियम तक नोडल के माध्यम से लाया जाये। उन्हें शहर में भटकना न पड़े। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अंबेडकर स्टेडियम में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कृषि पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके अलावा बैंक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये अतिरिक्त स्टॉल लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के बीच में लंच ब्रेक रहेगा जिसमें कृषक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्टेडियम के पिछले हिस्से यानी मेला ग्राउंड में उत्तर दिशा के गेट से निकलकर मेला ग्राउंड परिसर में कूपन दिखाकर भोजन प्राप्त करेंगे। श्री तोमर ने कहा कि प्रकृतिक खेती पर उदबोधन देने के लिये गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत वर्चुअली संबोधित करेंगे, केन्द्रीय उडडयन नागरिक मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल कृषि मेले में आयेंगे। खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह सहित और भी कुछ लोगों के आने की उम्मीद है जो विभिन्न क्षेत्रों में जैसे धान, सरसों, पशुपालन आदि के विशेषज्ञ व भारत सरकार के संस्थानों के हेड आयेंगे और प्रशिक्षाण देंगे।

कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि भिंड, अंबाह, पोरसा से आने वाली बसें ओवरब्रिज से होते हुये शहीद संग्रहालय से निकलते हुये पुराना बस स्टेंड होते होकर नैनागढ़ रोड से गल्ला मंडी प्रांगण पहुंचेंगे। श्योपुर, सबलगढ़, जौरा, कैलारस, से आने वाली बसें ओवरब्रिज के नीचे कृषकों को उतारकर गल्ला मंडी पार्किंग में पहुंचेगी। इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, बानमौर, नूराबाद की ओर से आने वाली बसें भी कृषकों को उतारकर कृषि उपज मंडी में पार्किंग होगी। उन्होंने बताया कि वीआईपी आने वाली गाड़ियां मेला ग्राउंड के बगल से खेल विभाग के ऑफिस के गेट पर पहुंचेंगी। वीआईपी उसी गेट से स्टेडिय में प्रवेश होंगे। इसके अलावा जन प्रतिनिधि शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के वाहन स्टेडियम के सामने कमिश्नर कॉलोनी पार्क, वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ी होंगी। 

जिला सीईओ श्री इच्छित गड़पाले ने कहा कि स्टेडियम के अंदर एवं बाहर साफ-सफाई रहे इसके लिये नगर निगम अपने कर्मचारियों की टीम लगाकर आदेश उपलब्ध करायें। मेला ग्राउंड परिसर में वितरित होने वाले भोजन के गेट पर पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की टीम तैनात कर दी जाये। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles