Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

प्रधानमंत्री आवास योजना रघुवीर को घर दिलाने में सहारा बनी

’ खुशियों की दास्तां’ प्रधानमंत्री आवास योजना रघुवीर को घर दिलाने में सहारा बनी श्योपुर/देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरी ए...


खुशियों की दास्तां’


प्रधानमंत्री आवास योजना रघुवीर को घर दिलाने में सहारा बनी

श्योपुर/देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले पात्र आवासहीन परिवारों को घर दिलानें में सहारा बन रही है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में कराया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप श्योपुर जिले के विकासखण्ड हलगांवडा खुर्द निवासी श्री रघुवीर का घर का सपना साकार हुआ।

जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम हलगावड़ा खुर्द निवासी श्री रघुवीर किराये के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। एक दिन समाचार पत्र के माध्यम से उसने खबर पडी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिया जा रहा है। इस पर खबर पडकर उसने ग्राम पंचायत में संपर्क किया ग्राम पंचायत श्री रघुवीर का आवेदन जनपद पंचायत के माध्यम से स्वीकृत कराया।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के माध्यम से हलगांवडा के रहने वाले श्री रघुवीर पूर्व में कच्चे मकान में किराये से रहता था उसने कभी सोचा भी नही था कि उसका एक दिन स्वयं का पक्का आवास होगा। जब उसको ग्राम पंचायत से बुलावा आया कि आपको तीन किस्तो में आवास बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। फिर उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा।

जिले के विकासखण्ड श्योपुर के हलगावडा निवासी श्री रघुवीर ने बताया कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से गरीबो को पक्का आवास बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे अलावा अन्य ग्रामीणो के लिए सहारा बन गई है। हम गरीबो के लिए पक्के मकान की सौगात दिलाने में मध्यप्रदेश सरकार की महती भूमिका रही है। जिसमें जिला प्रशासन का अपार सहयोग मिला है। मुझे ओर साथियो को भी तीनो किस्त प्राप्त हो गई है अब मैं अपने परिवार सहित बारिश में भी पक्की छत के नीचे रहकर परिवार सहित जीवन यापन करने में सहायक बन गया हॅॅू।


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles