विश्व शौचालय दिवस पर हाईस्कूल भदरौली में हुआ कार्यक्रम ग्वालियर / विश्व शौचालय दिवस ( वर्ल्ड टॉयलेट डे ) शासकीय हाई स्कूल भदरौली , ब्लॉक ...
विश्व शौचालय दिवस पर हाईस्कूल भदरौली में हुआ कार्यक्रम
ग्वालियर / विश्व शौचालय दिवस ( वर्ल्ड टॉयलेट डे ) शासकीय हाई स्कूल भदरौली , ब्लॉक मुरार, जिला ग्वालियर की शाला में राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश शासन, युनिलीवर एवं यूनिसेफ की सहयोगी संस्था रॉस इंडिया द्वारा मनाया गया | जिसमें उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शौचालय एवं स्वच्छता का उपयोग एवं महत्व बतलाया, साथ ही बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर विश्व शौचालय दिवस लिखवाकर सभी को विश्व शौचालय दिवस एवं शौचालय के उपयोग का संदेश दिया गया इसी दौरान बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्वच्छता रन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया |
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत, मुरार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना जादौन ने स्वच्छता का महत्व, नियमित हाथ धोने के फायदे तथा शौचालय का उपयोग करने पर सभी को मार्गदर्शित किया। जिला शिक्षा केंद्र से आए श्री संजीव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नियमित स्वच्छता अपनाने, शौचालय का उपयोग करने और साबुन से हाथ धोने के महत्व बतलाएं | इसी दौरान ग्वालियर संभाग से वॉश के सलाहकार श्री अतुल त्रिवेदी ने सभी विद्यार्थियों को साबुन के विधि से हाथ धोने की स्टेप कराते हुए नियमित साबुन से हाथ धोने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा स्कूल प्राचार्य श्री लोकेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व शौचालय दिवस मनाने एवं हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है के बारे में बताते हुए मार्गदर्शित किया। इसी क्रम में स्कूल शिक्षक श्री सूरज मनकेले ने विद्यार्थियों को स्वच्छता रन कराया और स्वच्छता पेंटिंग कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
इसी दौरान रॉस इंडिया टीम से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज चौरसिया ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला के माध्यम से विश्व शौचालय दिवस लिखवाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही आज भदरौली शाला के विद्यार्थियों ने फन फेयर मेला लगाकर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसका सभी शिक्षक और अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया|
इस कार्यक्रम में ग्वालियर संभाग से वॉश के सलाहकार अतुल त्रिवेदी, जिला पंचायत मुरार, समन्वयक श्री नीरज शर्मा ,जनपद पंचायत मुरार समन्वयक श्रीमती अर्चना जादौन, जिला शिक्षा केंद्र से श्री संजीव श्रीवास्तव ,स्कूल प्राचार्य श्री लोकेश अग्रवाल ,स्कूल एच. एम.श्री सुनील दत्त उपाध्याय , शिक्षक श्री सूरज मनकेले ,रॉस इंडिया टीम से मनोज चौरसिया एवं योगेश माहौर तथा समस्त स्कूल शिक्षक स्टॉप उपस्थित रहा|
No comments