Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गूजरी महल संग्रहालय में “शिव नटेश” छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

  विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गूजरी महल संग्रहालय में “शिव नटेश” छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन संभाग आयुक्त एवं एडीजी ने किया शुभारंभ  ग्वालियर...

 






विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गूजरी महल संग्रहालय में “शिव नटेश” छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

संभाग आयुक्त एवं एडीजी ने किया शुभारंभ 


ग्वालियर / विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 के तहत पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के तत्वावधान में गूजरी महल संग्रहालय ग्वालियर में “शिव नटेश” छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं एडीजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने किया। 

इस छायाचित्र प्रदर्शनी में भारत और विश्व के उदघृत एवं प्रदर्शित शिव के विभिन्न स्वरूपों एवं शिव परिवार पर केन्द्रित कांस्य प्रतिमाओं के छायाचित्रों का समावेश कर आमजनों और शोधार्थियों को दिखाने का प्रयास किया गया है। प्रदर्शनी में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश एवं शिव वाहक नंदी की दुर्लभ प्रतिमाओं के छायाचित्र विभागीय संकलन, शोध ग्रंथों व इंटरनेट के माध्यम से साभार प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में अधिकांश कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण दक्षिण भारत में एवं खासकर चोल राजवंश के दौरान किया गया है। इन छायाचित्रों में विभिन्न देशों में प्रदर्शित 16वीं शती ई. की कार्तिकेय की मयूरसीन प्रतिमा कम्बोडिया, ऑक्सफोर्ड के अशमोलियन संग्रहालय में 9वीं शती ई. के नृत्य गणेश विशेष आकर्षण हैं। थाईलैण्ड की मानवरूपी कलाकृतियां दर्शनीय हैं। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय शती ई. (कुषाण काल) से 20वीं शती ई. की प्रतिमाओं के छायाचित्र प्रदर्शित हैं। 

संभागीय आयुक्त एवं एडीजी ने प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस पुरातत्व महत्व की प्रदर्शनी को देखने पर उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसको देखने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलागेट ग्वालियर की प्राचार्य श्रीमती मनोरमा नायक अपने विद्यालय की छात्राओ को भी लेकर आईं। इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर बादलगढ़ किलागेट के प्राचार्य श्री मनोज गुप्ता अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर आए। 

उप संचालक पुरातत्व अभिलेखागार श्री पी सी महूबिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिये नि:शुल्क रखी गई है। 25 नवम्बर तक शहर के नागरिक एवं विद्यार्थी इसका अवलोकन कर सकते हैं। 


संभाग आयुक्त एवं एडीजी ने देखी शाल भंजिका 


संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं एडीजी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने प्रदर्शनी के उदघाटन के पश्चात गूजरी महल संग्रहालय में सुरक्षित रखी गई शाल भंजिका को भी देखा। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिमा सुरक्षा के कड़े घेरे में रखी गई है। विश्व प्रसिद्ध शाल भंजिका की प्रतिमा देखने न केवल मध्यप्रदेश से बल्कि देश भर के पर्यटक भी आते हैं। 


No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles