शिवपुरी/ मुख्यालय के तीनों पुलिस थानों के क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश स्थानों पर कुछ समय पूर्व पूरे शहर में सट्टा का काम करने वाले नामी कुख्...
शिवपुरी/ मुख्यालय के तीनों पुलिस थानों के क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश स्थानों पर कुछ समय पूर्व पूरे शहर में सट्टा का काम करने वाले नामी कुख्यात लोगों ने जगह जगह खुलेआम सट्टे की दुकानें खोल दी थी हालांकि पुलिस ने सट्टा चलाने वाले लोगों के खिलाफ एकाएक बढ़कर कार्रवाईया की बावजूद इसके लोगों ने स्वयं काम ना करते हुए अपने अपने एजेंटों को काम सौंप दिया था पुलिस लगातार कोशिश करती रही की शहर में सट्टा पूरी तरह से बंद हो जाए लेकिन सट्टा बंद नहीं हुआ यह सब चल ही रहा था की जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्मैक रेत और सट्टा कारोबार को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश दिए ऐसा नहीं है की सिटी कोतवाली में सट्टा को लेकर मामले दर्ज ना हो फिजिकल थाने में भी मामले दर्ज हैं देहात थाने में भी कई केस सट्टा कारोबारियों के खिलाफ बनाए गए हैं एक बार देहात थाना प्रभारी विकास यादव एवं उनकी टीम ने सटोरियों को पकड़कर सड़क पर उनकी बारात निकाली थी फिजिकल क्षेत्र में जुगल राठौर को जिला बदर किया गया है कोतवाली क्षेत्र में सट्टा चलाने वाले लोगों की सूची पुलिस पर है जहां बताना होगा कि मुख्यालय पर कई लोग सट्टा कारोबार में लिप्त हो गए थे वही जिले की तहसीलों में भी बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है बदरवास लुकवासा सट्टा चलाने वालों का बड़ा गढ़ माना जाता है पोहरी कोलारस में भी सट्टा कारोबार खुलकर चल रहा है जिले के अधिकांश पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टा कारोबार पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है लेकिन इस कारोबार की एक खास बात है कि वर्तमान दिनों में जिला मुख्यालय पर सट्टे का कारोबार पूरी तरह से बंद है इस संवाददाता द्वारा खबर की असलियत जानने के लिए शनिवार को उन स्थानों पर भ्रमण किया गया जहां सट्टे का कारोबार लोग खुलेआम करते हैं लेकिन शुरू से आखरी तक यही खबर निकल कर सामने आई की वर्तमान में सट्टा कारोबार शहर में पूरी तरह से बंद है सट्टा चलाने वाले एक शख्स ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुख्यालय पर पिछले 10 दिन से सट्टे का कारोबार पूरी तरह से बंद है और हाल के दिनों में भी बंद रहेगा कहीं ना कहीं सट्टे का कारोबार बंद कराने के पीछे पुलिस की सक्रियता सामने आ रही है पुलिस की मेहनत के कारण कई घर दीपावली का त्यौहार बहुत अच्छे ढंग से मना सकेंगे क्योंकि गरीब लोग एक रुपए के ₹90 बनाने के चक्कर में प्रतिदिन सट्टा लगाते हैं जिस कारण से उनके घरों में रोजाना गृह क्लेश होता है यहां पर पुलिस बधाई की पात्र है
No comments